भिंड में भंडारा खाने से कई लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 15, 2024 भिंड : भिंड में भंडारा खाने से एक साथ कई लोग बीमार हो गए। मामला सुरपुरा थाना क्षेत्र क्यारी पुरा गांव का है। जहां सभी गांव वालों के द्वारा मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे में सभी लोगों ने भोजन किया। किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन सुबह बचा हुआ भोजन जिन जिन लोगों ने खाया सबकी तबीयत खराब हो गई। यह भी पढ़ें निगम कर्मियों को जड़े थप्पड़, अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी टीम,… Jan 8, 2025 BJP के पूर्व विधायक ने घर में पाल रखे थे मगरमच्छ, तालाब देख… Jan 8, 2025 मादा भालू प्रभा ने दिया दो नन्हें बच्चों को जन्म, कमला नेहरू… Jan 8, 2025 खाना खाने के कुछ ही देर बाद बच्चे महिला पुरुष लगभग 15 से 20 लोगों को उल्टी दस्त शुरु हो गए। जिन्हें परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला चिकित्सालय पहुंच गए। जहां बीमार हुए लोगों से मिले और उनका हाल-चाल जाना। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद सभी लोगों की हालत स्थिर है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.