अवैध देशी शराब बनाने वाले अड्डे पर छापेमारी, 4,20,000 की शराब जब्त कर की नष्ट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 10, 2024 छतरपुर : छतरपुर जिले के बिजावर अनुविभाग के कंजरपुर, भरगावा, बिजावर आदि इलाकों में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अड्डे/ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। जहां से 78 लीटर हाथभट्टी मदिरा समेत निर्माण सामग्री जिसकी कुल कीमत लगभग 4,20,000 रुपए आंकी जा रही है और शराब बनाने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 वहीं शराब बनाने वाले और बाकी तस्कर नाले में छलांग लगा कर भाग निकले हैं। टीम ने करीब 4000 KG महुआ, लाहन और मदिरा निर्माण की भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.