दमोह से जबलपुर आ रही बस ट्रैक्टर – ट्रॉली में घुसी, 20 से ज्यादा लोग घायल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 9, 2024 दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से जबलपुर आ रही बस मंगलवार की रात को आगे जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। सभी को जबलपुर जिले के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से उतरकर पलट गई थी, यह घटना झगरा गांव के पास की है। आपको बता दें कि बेलखाड़ू थाना पुलिस तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोग जब तक घायलों को अस्पताल लेकर निकल चुके थे। यह भी पढ़ें रतलाम के बाजना में व्यापारी की कार में रखा पांच लाख रुपये से… Jan 18, 2025 दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की तलवार मारकर हत्या, गोली भी… Jan 18, 2025 छतरपुर में गवाही रोकने के लिए युवक को मार दी गई गोली, जांच… Jan 18, 2025 पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है ड्राइवर का फिलहाल पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि बस में 25 यात्री सवार थे ट्रैक्टर ट्रॉली में मक्के का कचरा भरा हुआ था ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसके ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है और उसे भी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, हादसे के बाद जबलपुर दमोह रोड़ पर जाम लग गया, ट्रैक्टर परियट के रहने वाले राम नंदन का है जिसे छोटू नाम का ड्राइवर चला रहा था। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.