हरियाणा चुनाव नतीजे: जहां नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने रैली की…उन सीटों पर कौन जीता?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 48 सीटों पर जीत / बढ़त के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं, एग्जिट पोल और राजनीतिक टिप्पणीकारों की चर्चाओं में जीत के बाद मंत्रीमंडल बना रही कांग्रेस 37 सीटोें पर सिमटती नजर आ रही है. 90 सीटों वाले प्रदेश में 2 सीटें आईएनएलडी और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से गई है.

जिन 4 सीटों पर नरेंद्र मोदी ने रैली की

प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में 4 रैलियों को संबोधित किया. ये रैलियां कुरुक्षेत्र, सोनीपत, हिसार और पलवल में हुईं. इनमें से तीन इलाकों में बीजेपी की जीत हुई है जबकि 1 सीट पर भाजपा की निर्दलीय उम्मीदवार के हाथों हार हुई है. इस तरह प्रधानमंत्री मोदी का स्ट्राइक रेट तकरीबन 75 फीसदी रहा है.

1. कुरुक्षेत्र – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत कुरुक्षेत्र से की थी. कुरुक्षेत्र अपने आप में कोई सीट नहीं है लेकिन इस जिले के अंतर्गत आने वाली चर्चित लाडवा सीट पर (जहां से सीएम नायब सिंह सैनी उम्मीदवार थे) बीजेपी 16 हजार वोट के अंतर से जीत गई है.

2. हिसार – हिसार में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन काफी बुरा रहा. यहां बीजेपी के कमल गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने यहां करीब 19 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी के राम निवास रारा को हरा दिया. सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल बीजेपी से सांसद हैं.

3. पलवल – पलवल में भारतीय जनता पार्टी के गौरव गौतम ने जीत दर्ज किया है. गौतम ने करीब 33 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस के करन सिंह दलाल को यहां हरा दिया. इस तरह यहां प्रधानमंत्री मोदी का चुनाव प्रचार करना बीजेपी के लिए खुशगवार रहा.

4. सोनीपत – सोनीपत सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी जीत गई. यहां से उम्मीदवार निखिल मदान ने कांग्रेस के सुरेंदर पंवार को करीब 30 हजार के वोटों से हरा दिया. सोनीपत में राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए गए थे मगर यह सीट वह नहीं निकाल पाए.

जिन 8 सीटों पर राहुल गांधी ने रैली की

जहां तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात है, उन्होंने हरियाणा में कुल 8 रैलियां की. राहुल ने जिन सीटों पर सीधे तौर पर चुनाव प्रचार किया, उनमें से 5 पर बीजेपी की जीत हुई है जबकि तीन सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. इस तरह राहुल गांधी का स्ट्राइक रेट करीब 38 फीसदी रहा है.

1. महेन्द्रगढ़ – महेन्द्रगढ़ में राहुल गांधी का प्रचार करना कांग्रेस को उस तरह लाभ नहीं दिला सका. यहां से कांग्रेस के राव दान सिंह को भारतीय जनता पार्टी के कुंवर सिंह ने करीब 2 हजार 600 वोटों के अंतर से हरा दिया.

2. नूंह – नूंह में कांग्रेस के आफताब अहमद को बड़ी जीत जरूर मिली. उन्होंने इंडियन नेशनल लोक दल यानी आईएनएलडी के ताहिर हुसैन को करीब 47 हजार वोटों से हराया है. यहां राहुल का चुनाव प्रचार पार्टी के लिए फायदे का सौदा रहा है.

3. सोनीपत – जैसा हमने बताया, सोनीपत में प्रधानमंत्री मोदी ने भी चुनाव प्रचार किया था और राहुल गांधी ने भी अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगा था. पर यहां बीजेपी के निखिल मदान ने जीत दर्ज की. निखिल ने कांग्रेस के सुरेंदर पंवार को करीब 30 हजार के वोटों से हरा दिया.

4. गोहाना – जहां के जलेबी की चुनाव में खूब चर्चा रही, राहुल चुनाव प्रचार के लिए राहुल खुद गए, उस गोहाना में भी भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को पटखनी दे दी. यहां बीजेपी के अरविंद शर्मा ने करीब 10 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को हरा दिया.

5. थानेसर – कुरुक्षेत्र जिले की थानेसर विधानसभा में भी राहुल का प्रचार करना कांग्रेस को रास आया है. यहां कांग्रेस के अशोक अरोरा ने भारतीय जनता पार्टी के सुभाष सुधा को करीब 3 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया है.

6. नारायनगढ़ – राहुल गांधी ने जिस नारायनगढ़ सीट पर चुनाव प्रचार किया था, वहां से कांग्रेस की शैली चौधरी जीत गई हैं. उन्होंने करीब 15 हजार वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के पवन सैनी को हराया है.

7. बरवाला – हिसार जिले की बरवाला सीट पर भी राहुल का प्रचार उस तरह काम नहीं आया. यहां से भारतीय जनता पार्टी के रनबीर गांगवा ने करीब 27 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस के रामनिवास घोरेला को मात दे दिया. यहां तीसरे नंबर पर आईएनएलडी रही.

8. असांध – करनाल जिले के अंतर्गत आने वाली असांध सीट ही से राहुल गांधी ने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. बावजूद इसके यह सीट कांग्रेस नहीं जीत पाई. यहां से भारतीय जनता पार्टी के योगिंदर सिंह राना की जीत हुई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर झुका रहेगा US का झंडा, क्या है वजह?     |     सर्दियों में धूप से लाल हो जातें हैं गाल, तो शरीर में हो सकती है इस चीज की कमी     |     भाभी बुला रही है कहकर नाबालिग लड़की को ले गया घर, किराएदार दोस्त से कराया रेप     |     MP में छात्राओं को 10 महीने मिलेंगे 500 रुपये, गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू     |     खेत में पहुंचे किसान को आराम फरमाता मिला टाइगर, दहाड़ते ही जान बचाकर भागे     |     पीथमपुर में बवाल… सीएम ने बुलाई बैठक, बोले- कचरा अभी डंप किया, तुरंत जलाने का फैसला नहीं     |     लोकायुक्त पुलिस को नहीं मिल रहा सौरभ शर्मा का साथी चेतन गौर, फोन भी बंद     |     पीथमपुर के मुद्दे पर एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका, इधर सरकार मांगेगी कचरा जलाने के लिए समय     |     कार ने 6 लोगों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत, नशे की हालत में ड्राइव कर रहा था डॉक्टर     |     भोपाल में भीषण सड़क हादसा, बोरवेल मशीन से लोडिंग ऑटो की भिड़ंत, 2 की मौत     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें