गंगा की आरती की तर्ज पर हुई मां दंतेश्वरी घाट पर शंखिनी डंकिनी की महाआरती मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 8, 2024 दंतेवाडा : दंतेवाडा में मां दंतेश्वरी कॉरिडोर बनने के बाद यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। शारदीय नवरात्र में इस वर्ष मां दंतेश्वरी की पावन धरा में गंगा मां की आरती की तर्ज पर शंखिनी डंकिनी नदी के संगम तट पर महाआरती की गई। जिसमें लाखों भक्त शामिल हुए। यहां की खूबसूरत साज सज्जा लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। पूरी रात लोग घाट में बैठ कर पूजा अर्चना करते नज़र आ रहे है। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 रोजाना लाखों भक्त मां आदिशक्ति के दर्शन करने पहुंच रहें हैं। जिसमें पैदल यात्रा करके पहुंचने वाले भी शामिल है। 10 किलोमीटर दूर तक मां के दर्शन करने वाले भक्तों की लाइन लगी हुई है। आपको बता दें कि 52 शक्ति पीठों में एक मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ है। जहां सती के दांत गिरे थे। जिसके बाद इस नगर का नाम दंतेवाडा पड़ा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.