राजस्थान सरकार दे रही फ्री हवाई यात्रा का ऑफर… जाना-रहना और खाना, सबका खर्चा उठाएगी

राजस्थान सरकारी की तरफ से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा कराए जाएगी. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा-2024 के लिए आवेदन भी शुरू कर दिए गए हैं. इस तीर्थ यात्रा में ट्रेन और हवाई दोनों तरह से सफर करने की सुविधा रहेगी. इस यात्रा को 30 हजार यात्री ट्रेन से और 600 यात्री हवाई रास्ते से पूरा कर सकेंगे. बुजुर्ग पति-पत्नी भी सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. 19 सितंबर इस योजना के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. इस योजना का लाभ सिर्फ वही बुजुर्ग उठा सकेंगे जो राजस्थान के मूल निवासी होंगे. इस यात्रा के लिए जाना, रहना, खाना सभी का खर्च सरकार उठाएगी. यानि ये सुविधा तीर्थ यात्रियों के लिए पूरी तरह से फ्री होगी.

इस योजना के लिए 2013 में ट्रेन से सफर की सुविधा दी गई थी, तो वहीं 2016 से हवाई सफर को भी इसमें जोड़ दिया गया. इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि वो पूरे जीवन काल में राजस्थान के रहने वाले बुजुर्गों को योजना में शामिल किए गए स्थानों का सफर कराया जा सके. इसमें देश और विदेश दोनों ही स्थानों के तीर्थस्थल शामिल हैं.

कहां-कहां की जा सकेंगी यात्राएं?

इस योजना के जरिए यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग ट्रेन से रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, जगन्नाथपुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंमकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या, बिहार-शरीफ, वेलकानी चर्च (तमिलनाडु) जा सकेंगे. हवाई यात्रा के जरिए नेपाल के पशुपतिनाथ और काठमांडु का दर्शन किया जा सकेगा.

कौन लोग कर सकेंगे यात्रा?

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 का लाभ उठाने के लिए यात्री राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. यात्री का जन्म 1 अप्रैल 1964 से पहले का होना चाहिए, यानि जिन बुजुर्गों की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा होगी वो ही यात्रा के लिए अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने वाले यात्रियों में से कोई भी आयकर दाता न हो. इस यात्रा को करने के दौरान अप्लाई करने से पहले एक स्वयं घोषणा वाला पत्र देना होगा, जिसमें उन्हें ये बताना होगा कि वो इस तरह की यात्रा पहले नहीं की है, तभी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

लॉटरी के जरिए चुना जाएगा

इस यात्रा के लिए बुजुर्गों का चुनाव लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. लाटरी सिस्टम के जरिए, जिसने भी इस यात्रा को पहले पूरा कर लिया होगा वो इस बार की यात्रा में पात्र नहीं होगा. साथ ही खुद से भी इस यात्रा को पूरा करने के लिए चुनाव करने की सुविधा नहीं रहेगी. अगर किसी यात्री ने इसके लिए अप्लाई किया है, लेकिन वो यात्रा करने के लिए दिए गए नियमों के अनुसार पात्र नहीं है तो यात्रियों की संख्या कम होने की स्थिति में अपात्र यात्रियों को मौका दिया जाएगा.

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

इस यात्रा में जाने के लिए देवस्थान विभाग के पोर्टल पर दिए गए लिंक पर जाकर अप्लाई किया जा सकेगा. इस यात्रा के लिए आवेदनों को ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकेगा. अप्लाई करने वाले बुजुर्गों के पास उनका आधार कार्ड होना जरूरी है. आवेदन के दौरान अपनी पसंद के तीर्थ स्थलों का चुनाव करने का ऑप्शन भी दिया गया है, अपनी पंसद और सुविधा के अनुसार दिए गए तीर्थ स्थलों पर यात्रा कर सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     असम में महिलाएं इंसान को बकरी बना देती हैं… CMO के रडार पर आने पर यूट्यूबर ने मांगी माफी     |     जम्मू-कश्मीर बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद     |     पार्षद पुत्र के बर्थडे में शराब और शबाब का कॉकटेल, अचानक पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ…     |     सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी मस्जिद की दीवार?     |     छत्तीसगढ़: संगठन में अंदरूनी कलह से परेशान, 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर     |     गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा     |     लवली कंडारा केस में CBI की इंट्री, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें, सीआई सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज     |     उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये 10 राज्य     |     सूट-बूट में आए चोर, ताला तोड़ा और उड़ा लिया 30 लाख का माल; वीडियो देखकर हैरत में पड़ी पुलिस     |     लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस रही दुनिया?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें