मुरैना में बारिश के बीच गुमठी पर गिर गया पेड़, चार लोग दबे, एक की दर्दनाक मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 13, 2024 मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में माता बसैया थाना क्षेत्र में एक पेड़ अचानक चाय की गुमठी पर गिर गया ,जिससे गुमठी पर मौजूद चार लोग पेड़ के नीचे दब गए, उनमें से एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना गुरुवार की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में सुबह से ही बारिश हो रही थी। बारिश के दौरान माता बसैया थाना के ठीक सामने एक पेड़ जड़ से उखड़कर अचानक चाय की गुमठी पर गिर गया। यह भी पढ़ें मोटी आई’ मॉडल बना झाबुआ की कुपोषण मुक्ति की मिसाल,… Jan 12, 2025 इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एमडी ड्रग्स के साथ दो… Jan 12, 2025 बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई… Jan 12, 2025 चाय की गुमठी पर मौजूद चार लोग पेड़ के नीचे दब गए थे और मौके पर चीख – पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है तीन लोग घायल हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.