पन्ना में डायरिया का प्रकोप, एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत 4 की मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Sep 13, 2024 पन्ना : पन्ना जिले के पवई विधानसभा में डायरिया का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक पटोरी में चार लोगों की मौत चुकी है। बताया जाता है कि ग्राम पटोरी के आदिवासी मोहल्ला में बीते मंगलवार को अखिलेश उम्र 7 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं बीती रात एक ही परिवार मुन्नीलाल आदिवासी के अशोक उम्र 14 वर्ष, उपासना 11 वर्ष एवं सीमा 6 वर्ष की उल्टी दस्त से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची साथ ही मोहल्ले में बीमार लगभग एक दर्जन लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। जहां इलाज जारी है। यह भी पढ़ें देवास में फ्रिज में मिली महिला की लाश, बिजली जाने के बाद से… Jan 10, 2025 आधी रात में जंगल में खत्म हुआ कार का पेट्रोल, 112 पर डॉयल… Jan 10, 2025 दतिया में निलंबित शिक्षक से 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया… Jan 10, 2025 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों के भोजन एवं पानी के सैंपल लिए गए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम एवं भय का माहौल व्याप्त है। जांच का परिणाम आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि आखिर इन बच्चों की मौत का कारण क्या है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.