कहां से आ रहे रॉकेट और ड्रोन, क्या म्यांमार है मणिपुर में दोबारा भड़की हिंसा का जिम्मेदार?

मणिपुर हिंसा में इस्तेमाल बम और बंदूक की जगह अब रॉकेट और ड्रोन ने ले ली है. दो माह की अस्थायी शांति के बाद ये हमले एकाएक शुरू हुए हैं. जो सुरक्षाबलों के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों के लिए भी बड़ा सवाल बन गए हैं. जांच एजेंसियां इस बात का जवाब तलाशने में जुटी हैं कि आखिर मणिपुर में हाईटेक हथियार आ कहां से रहे हैं.

एक साल से भी अधिक समय तक दो समुदायों के बीच हिंसा से जूझ रहा मणिपुर फिर उबल रहा है. सिफ्र सितंबर माह में ही अब तक 9 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये हिंसा मैतेई और कूकी समुदाय के बीच हो रही है. यह हिंसा हाईकोर्ट के उस फैसले के विरोध में शुरू हुई थी, जिसमें मैतेई समुदाय को जनजाति का दर्जा देने का आदेश राज्य सरकार को दिया था. इसके विरोध में झड़पें हुईं जो सशस्त्र संघर्ष में बदल गईं और इस हिंसा ने ऐसा रूप ले लिया जिससे मणिपुर अभी तक जल रहा है. अब रॉकेट और ड्रोन के हमलों से हिंसा की ये आग और तेज हो गई है.

सितंबर में कैसे भड़की हिंसा?

सितंबर की 2 तारीख को मणिपुर में हिंसा की फिर से शुरुआत हुई. इंफाल वेस्ट में बम धमाके में तीन लोग घायल हुए. इसमें पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल सामने आया. इससे पहले ड्रोन का इस्तेमाल सिर्फ सुरक्षा बल सर्विलांस के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. ड्रोन की बात सामने आने के बाद एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई, जिस कमेटी को 13 सितंबर को अपनी रिपोर्ट देनी है. डीजीपी मणिपुर के मुताबिक कुछ एक्सपर्ट को भी मदद के लिए लगाया गया है और ड्रोन हमले का मुकाबला करने की तैयारी भी की गई. इसके बाद 6 तारीख को विष्णुपुर में मणिपुर के पूर्व सीएम के घर पर रॉकेट से हमला हुआ और इसका जिम्मेदार कूकी समुदाय को बताया गया. इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ था.

इसके बाद 7 सितंबर को जिरीबाम में हुई हिंसा में मैतई और कूकी समुदाय के 6 लोगों की जान गई. इसके बाद 8 सितंबर को इंफाल वेस्ट में एक पूर्व जवान की हत्या कर दी गई. 8 सितंबर को कान कोप्ती में सीआरपीएफ के कैंप पर हमला हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद मैतेई और कूकी समुदाय के लोगों ने अलग-अलग रैली निकाली, मणिपुर में मैतेई समुदाय की भीड़ जब राज्यपाल के आवास की ओर बढ़ी तो सुरक्षाबलों को रबर बुलेट और आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात नियंत्रित करने पड़े.

मणिपुर की हिंसा में क्या म्यांमार का हाथ है?

ये लगातार सवाल उठ रहा है कि मणिपुर की हिंसा के पीछे क्या म्यांमार का हाथ है. दरअसल भारत और मणिपुर के बीच तकरीबन डेढ़ हजार किमी की सीमा लगती है. इस सीमा से आए दिन भारत की सीमा में उग्रवादी हरकतें होती हैं. म्यांमार के कई आतंकी गुट हैं जो मणिपुर में हिंसा भड़काते हैं और यहां हथियारों की सप्लाई करते हैं. माना जा रहा है कि इस उग्रवादियों की योजना मणिपुर को भारत से अलग करने की है. खुलेतौर पर वह इस बात का ऐलान भी करते रहे हैं. माना ये भी जाता है कि इस हिंसा के पीछे बांग्लादेश के भी कुछ उग्रवादी संगठन हैं.

भारत कर चुका है म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक

म्यांमार घरेलू हिंसा से जूझ रहा है. ऐसे में वहां का काफी इलाका ऐसा है जिस पर म्यांमार सरकार और सेना का अंकुश नहीं है. ऐसे में भारत में उग्रवाद को बढ़ावा देने वाले आतंकी और उग्रवादी संगठन भारत में नापाक हरकत कर म्यांमार में पनाह लेते हैं. 2015 में भारतीय कमांडो टुकड़ी म्यांमार में घुसकर एक बड़े सर्जिकल स्ट्राइक को भी अंजाम दे चुकी है. इस ऑपरेशन में सेना के 70 जवान म्यांमार के जंगलों में गए थे और महज 40 मिनट में ही 38 से ज्यादा नागा आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था. यह सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय जवानों पर हुए उस हमले के बाद ली गई थी, जिसे 18 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद ही भारतीय सेना ने मणिपुर के रास्ते ही म्यांमार में एंट्री की और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.

तो क्या म्यांमार से आ रहे ड्रोन और रॉकेट?

मणिपुर में हथियार सप्लाई म्यांमार से होने का एक लंबा इतिहास रहा है. पिछले साल मैतई और कूकी समुदाय के बीच भी म्यांमार से बड़ी संख्या में हथियार सप्लाई किए गए थे. पिछले साल एक अक्टूबर को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी NIA ने इसका खुलासा किया था और इस बात का दावा किया था कि म्यांमार और बांग्लादेश के उग्रवादी मणिपुर में हिंसा को भड़काने के लिए गोला बारूद और हथियार पहुंचा रहे हैं. NIA की जांच रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि म्यांमार और बांग्लादेश के उग्रवादी समूह मणिपुर के जातीय समूहों में दरार पैदा कर भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ने का इरादा रखते हैं.

मणिपुर में जो ड्रोन इस्तेमाल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि इनके पीछे पीपुल्स डिफेंस फोर्स हो सकती है. यह म्यांमार का संगठन है जो वहां की सेना के खिलाफ लगातार एक्टिव है. यह संगठन कई बार म्यांमार की सेना के खिलाफ भी ऐसे ड्रोन अटैक का इस्तेमाल करता रहा है. वही अब भारत में भी हो रहा है. इसके बाद रॉकेट लांच करने के लिए पंपी गन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके पीछे भी म्यांमार का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस महानिरीक्षक के. जयंत सिंह के मुताबिक हाईटेक मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन हमले के सबूत मिले हैं. इनका सोर्स क्या है इसका पता लगाया जा रहा है.

भारी मात्रा में बरामद हो रहे हथियार

सिक्योरिटी फोर्स ने लगातार छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में हथियारों को जब्त भी किया है. इनमें कांगपोकपी जिले में कई 12 इंच सिंगल बोर राइफल, मोर्टार, मोर्टार बैरल, जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, रॉकेट, पांच रेडियो सेट बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कास्टिंग जिले में एसएलआर राइफल, इंफसान से 9 एमएम सब मीशन गन, मोर्टार, बम पैरा, डेटोनेटर, विष्णुपुर से एके 47 बंदूक, सीएमजी कार्बाइन, स्नाइपर, हैंड ग्रेनेड, इंसास एलएमजी राइफल बरामद किए हैं. इनमें कई हथियार ऐसे हैं जो निश्चित तौर पर मणिपुर में हो रही हिंसा के पीछे विदेशी हाथ होने की आशंका की तरफ इशारा कर रहे हैं.

15 सितंबर तक इंटरनेट बैन

मणिपुर में फिर शुरू हुई हिंसा को देखते हुए 15 सितंबर तक यहां इंटरनेट बैन कर दिया गया है. इस संबंध में मणिपुर सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है. सीएम बीरेन सिंह की ओर से जारी इस नोटिस में कहा गया है कि इंटरनेट बैन सिर्फ नफरत फैलने और हिंसा भड़कने से रोकने के लिए लगाया गया है. कई जिलों में कफ्र्यू भी लगाया गया है. इस आदेश के तहत मोबाइल के अलावा लीज लाइन, वीसैट, ब्रॉडबैंड तथा VPN सेवाओं का इंटरनेट भी बंद रखा गया है. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षा संस्थानों को भी 12 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट     |     दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी     |     विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी     |     दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा     |     गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना     |     बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार     |     IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!     |     लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?     |     पिता लालू सरकार में रहे मंत्री, खुद कई बार मिनिस्टर… जानें कौन हैं आलोक मेहता और कैसे राजनीति में आए     |     ‘मां की रसोई’ में सिर्फ 9 रुपए में मिलेगा खाना, CM योगी ने किया उद्घाटन; प्रयागराज में कहां खुली?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें