घटिया मटेरियल, जलभराव या ट्रक की टक्कर… लखनऊ हादसे की वो 7 वजहें

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की शाम बिल्डिंग के ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे की सूचना मिलने पर 100 से ज्यादा संख्या में NDRFऔर SDRF की टीमों के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे वाले स्थल पर मलबा इतना ज्यादा था कि लोगों को उससे बाहर निकालना काफी मुश्किल था. मौके पर पहुंची टीमों ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए उससे सटी हुई बिल्डिंग की दीवार काटी, उसके बाद लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चलता रहा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं इस हादसे का शिकार हुए लोगों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. 2016 में बनाई गई ये बिल्डिंग अचानक से क्यों गिर गई, इसकी कुछ वजहें हैं, जिनकी तलाश और जांच की जा रही है. क्या बिल्डिंग को बनाने के समय लापरवाही बरती गई थी? या फिर उसे बनाने के दौरान जिन सामाग्रियों का इस्तेमाल किया गया वो सही नहीं थीं?

बिल्डिंग गिरने की हो सकती हैं ये बड़ी वजहें

  • बिल्डिंग गिरने की सबसे बड़ी वजह निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल भी बताया जा रहा है.
  • बिल्डिंग निर्माण के दौरान सही इंजिनियरिंग न होना भी बड़ी वजह मानी जा रही है.
  • ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में चारों तरफ जर्जर सड़के हैं, बिल्डिंग के आस-पास भी मिट्टी की सड़क थी, जहां पर हमेशा जलभराव बना रहता है. पानी की वजह से नींव का कमजोर होना भी एक बड़ी वजह हो सकती है.
  • ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रकों का आवागमन होता है. यहां मौजूद बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के अंदर ट्रक आते-जाते हैं. घायलों के मुताबिक, बिल्डिंग गिरने से पहले उन्हें बहुत तेज आवाज आई. संभवतः वह ट्रक की टक्कर भी हो सकती है और हादसे के वक्त एक ट्रक भी वहां मौजूद था, जो बिल्डिंग की जद में आ गया और धराशाई हो गया.
  • एलडीए के मुताबिक, यह बिल्डिंग नक्शा पास कराकर बनाई गई ऐसे में ये अवैध भी नहीं है. बिल्डिंग में बेसमेंट भी मौजूद नहीं था, ना ही कोई भूकंप आया, ना किसी तरीके की खुदाई हो रही थी और ना ही आसपास कोई निर्माण हो रहा था. उसके बाद भी बिल्डिंग का गिरना संदेह पैदा करता है.
  • स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहां यह बिल्डिंग मौजूद है वहां पहले कभी गहरा गड्ढा हुआ करता था, जिसमें अक्सर पानी भरा रहता था. मिट्टी डालकर बराबर करके बिल्डिंग बनाई गई, लेकिन लंबे समय तक पानी भरे रहने के चलते निर्माण के समय नींव कमजोर रह गई होगी.
  • लोगों के मुताबिक, कुछ दिन पहले बिल्डिंग के अंदर मौजूद पिलर पर एक ट्रक जाकर टकराया, जिसके बाद आस-पास की दीवारों पर क्रैक आ गया. पॉपुलर लगातार कमजोर पड़ता गया, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. बिल्डिंग गिरने की ये भी बड़ी वजह हो सकती.

8 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

इस हादसे के पीछे की वजहें वाकई में जांच का विषय हैं. 8 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? रोते-बिलखते परिजनों के दुख और उनके अपनों को उसने दूर करने की जिम्मेदारी किसकी है? अगर इस बिल्डिंग के खंभे में दरार थी तो उसे पहले से ठीक क्यों नहीं कराया गया? इस हादसे के बाद ऐसे बहुत से सवाल परेशान करने वाले हैं. ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     सलमान खान नहीं, इस सुपरस्टार ने शुरू किया था शर्ट उतारने का ट्रेंड, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया नाम     |     चोट पर चोट… अभी भी फिट नहीं हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज से बाहर!     |     शेयर बाजार की गिरावट का कैसे निकलेगा तोड़, निवेशकों के डूबे 12 लाख करोड़     |     महाकुंभ 2025: प्रयागराज में यहां मिल रहे हैं सबसे सस्ते होटल, मिलेंगी ये सुविधाएं     |     दुनिया में 54% स्मार्टफोन होंगे AI टेक्नोलॉजी वाले, फ्यूचर की दुनिया को लेकर आया बड़ा अपडेट     |     लोहड़ी के दिन इन चीजों का करें दान, परिवार में बनी रहेंगी खुशियां!     |     अटलांटा में भारी बर्फबारी, डेल्टा फ्लाइट का इंजन खराब, इमरजेंसी स्लाइडर से उतरे यात्री, 4 घायल     |     ज्यादा जल्दी वजन कम करने से शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं? जान लीजिए इसका जवाब     |     प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: एक साल में कितनी बदली अयोध्या, क्या ‘रामराज्य’ आया?     |     मंत्रोच्चार, पंचामृत से अभिषेक, सोने-चांदी के धागे से बने वस्त्र…राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रामलला का हुआ भव्य शृंगार     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें