J-K में JDU का पत्थरबाजों पर बड़ा दांव, घोषणापत्र में रिहाई का वादा

एनडीए की प्रमुख सहयोगी जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किये गये अपने घोषणापत्र में पत्थरबाजों को लेकर नरम रुख अपनाया है. जबकि बीजेपी का पत्थरबाजों को लेकर अलग रुख है. यानी इस मुद्दे पर दोनों दलों के मतों में अंतर है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने कश्मीर में पत्थरबाजों के साथ-साथ राजनीतिक कैदियों की रिहाई का भी वादा किया है. पार्टी की राज्य इकाई ने पत्थरबाजों के मामलों की जांच करने और उन्हें जेलों से रिहा करने के लिए केंद्र सरकार से भी अपील की है.

जेडीयू ने अपने घोषणापत्र में ये दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को सैकड़ों पत्थरबाज़ों के मामलों की समीक्षा करने और जेलों से उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है. जानकारी के मुताबिक जेडीयू के घोषणापत्र में लिखा है- मामलों की समीक्षा करें और शांति और सुलह को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक कैदियों और पत्थरबाजों की रिहाई की सुविधा प्रदान करें.

840 पत्थरबाज जेलों में बंद हैं

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा है- हमें जानकारी मिली है कि घाटी के कई हिस्सों के 840 पत्थरबाज जेलों में बंद हैं. उन पर तब मामला दर्ज किया गया था जब नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में थी.

उन्होंने कहा कि हमने अपने लोगों की रिहाई का वादा किया है और पार्टी केंद्र के साथ इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. हमने राजनीतिक कैदियों के लिए भी सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है.

जेडीयू का पिछली सरकारों पर निशाना

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि पिछली सरकारें इस सांठगांठ में शामिल थीं और पैसे के लिए युवाओं को गिरफ्तार कर रही थीं. और यही वजह है कि उन सबकी रिहाई के गृह मंत्रालय से मामलों की समीक्षा की मांग करनी पड़ी.

जेडीयू ने फिलहाल 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 2 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पार्टी का कहना है कई उम्मीदवार जो सिस्टम से नाराज थे, वे अब चुनाव के दूसरे चरण में भाग ले रहे हैं. 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा.

पत्थरबाजों पर बीजेपी से अलग रुख

जाहिर है जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों को लेकर एनडीए में दो अलग-अलग सुर दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी का स्पष्ट रुख है कि घाटी में आतंकवादियों के परिवार और पत्थरबाजों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी लेकिन जेडीयू ने अपने घोषणापत्र में पत्थरबाजों पर नरम रुख अपना कर बड़ा दांव खेल दिया है.

घाटी में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हो रहा है. पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्तूबर को होगा. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्तूबर को आएंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में करेंगे ये सस्ते फल, जानिए क्या कहती हैं एक्सपर्ट     |     दिल्ली चुनाव के बीच PM मोदी का मास्टरस्ट्रोक! आठवें वेतन आयोग के दांव से कितनी सीटों पर पड़ेगा असर?     |     हनी सिंह के एक गाने से बदली इस सिंगर की किस्मत, अब महाकाल के शरण पहुंचे पैराडॉक्स     |     डॉक्टर बनकर किया वीडियो कॉल, मरीज का बनाया अश्लील वीडियो… फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल     |     छात्रों को दिल्ली मेट्रो में मिले 50 फीसदी की छूट, केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी     |     पाकिस्तानी महिला को कैसे मिली भारत में सरकारी टीचर की नौकरी, खुलासा हुआ तो शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप     |     छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सल अटैक, सर्च ऑपरेशन पर निकले 2 जवान IED ब्लास्ट में घायल     |     भोपाल में धंस गया 49 साल पुराना पुल, दो जिलों से कटा कनेक्शन… लाखों लोग होंगे परेशान     |     नागा साधुओं का अखाड़ा शब्द कहां से निकला, मुगल काल से है कनेक्शन     |     बायोमेट्रिक से लिया अंगूठे का प्रिंट और साफ कर दिए बैंक के 100 अकाउंट… अब परिवार समेत हो गया गायब     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें