बंगाल में बंद के बीच भारी बवाल, बीजेपी नेता की कार पर 6 राउंड फायरिंग

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले को लेकर सियासत तेज है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निशाने पर सूबे की ममता बनर्जी सरकार है. बीजेपी सीएम ममता को घेरने में जुटी है. इस बीच बीजेपी ने आज पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए बंद बुलाया है. ये बंद मंगलवार को राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च में हिस्सा लेने वालों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है. बीजेपी का आरोप है कि ममता सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है. बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखा है और छात्रों को रिहा करने की मांग की है.

हालांकि, ममता बनर्जी सरकार ने इस बंद की इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों से बीजेपी के बंद में भाग नहीं लेने की अपील की है. सरकार ने नोटिस जारी कर कहा है कि सभी कर्मचारियों को दफ्तर आना है. कोई भी छुट्टी, कैजुअल लीव सैंक्शन नहीं की जाएगी. अगर कोई दफ्तर नहीं आएगा तो उसे कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा.

बीजेपी के बुलाए बंगाल बंद का LIVE UPDATES…

  • बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपाड़ा बीजेपी नेता की गाड़ी पर 6 राउंड फायरिंग की गई. बीजेपी नेता प्रियांशु पांडे की कार पर फायरिंग का आरोप लगा है.
  • बंगाल बंद के दौरान बीजेपी नेता अर्जुन सिंह और पुलिस के बीच जुबानी झड़प हुई है.
  • कोलकाता के कृष्णानगर में पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास बच्चों के स्कूल के सामने तृणमूल कार्यकर्ताओं के समर्थक खड़े थे. जब बीजेपी कार्यकर्ता बंद के समर्थन में मार्च निकाल रहे थे, तो तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके मार्च पर हमला कर दिया. इसके बाद टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई. जुलूस में प्रदेश कृष्ण मोर्चा अध्यक्ष महादेव सरकार भी मौजूद थे. कथित तौर पर उनकी भी पिटाई की गई.
  • उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (NBSTC) की बसों के चालक उत्तर दिनाजपुर में हेलमेट पहने हुए देखे गए. एक बस ड्राइवर ने कहा, “हम हेलमेट पहने हुए हैं क्योंकि आज बंद का आह्वान किया गया है. सरकार ने हमें सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने का आदेश दिया है.”
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैं तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस को अपनी बहन को समर्पित करती हूं, जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मौत पर हमने शोक व्यक्त किया था. और उस बहन के परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं, जिसे क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित करके मार डाला गया और जो शीघ्र न्याय की मांग कर रही है, साथ ही देशभर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रति संवेदनाएं हैं, जिनके साथ इस तरह के अमानवीय कृत्य किए गए हैं. क्षमा करें. छात्रों, युवाओं की एक महान सामाजिक भूमिका होती है. समाज और संस्कृति को जागृत रखते हुए एक नए दिन का सपना देना और नए दिन के उज्ज्वल संकल्पों से सभी को प्रेरित करना छात्र समाज का कार्य है. आज मेरी उन सभी से अपील है कि इस प्रयास में प्रोत्साहित हों, प्रतिबद्ध रहें. मेरे प्यारे अच्छे रहें, स्वस्थ रहें, उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें.
  • टीएमसी नेता नारायण घोष ने कहा, बीजेपी गरीब लोगों को परेशान करना चाहती है. वे पश्चिम बंगाल में डकैती करने आए हैं. आम और गरीब लोग ममता बनर्जी के साथ हैं. ऐसी चीजें करके पश्चिम बंगाल को नहीं रोका जा सकता.

जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

कोलकाता कांड पर ममता सरकार घिरती जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में बेटी के साथ निर्ममता की सारी हदें पार कर दी है. वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा है कि हम भी चाहते हैं कि न्याय मिले अब सबकुछ सीबीआई के हाथ में है.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस संगीन अपराध के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए. बीते दिन नबन्ना अभियान के तहत हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरे. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की. इस दौरान 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 100 से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और कोलकाता के अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज किए.

बंगाल के राज्यपाल ने क्या कहा?

पुलिस-पब्लिक के बीच संग्राम की स्थिति रही. कोलकाता की सड़कों पर कल जो कुछ दिखा इस पर बंगाल के गवर्नर सीवी आनंदबोस ने कहा कि लोकतंत्र के लिए इससे खराब कुछ भी नहीं हो सकता था. लोग तिरंगे के साथ इंसाफ मांगने को लेकर नारे लगा रहे थे, लेकिन ममता सरकार लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार और राष्ट्रीय भावना के साथ खिलवाड़ कर रही थी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने दिल्ली चलो का नारा दिया था, लेकिन यहां के लोग जस्टिस के लिए नबन्ना चलो का नारा दे रहे हैं. जंगलराज, गुंडाराज लोगों के दिलों दिमाग से खत्म होना चाहिए. बंगाल को एक पीसफुल स्टेट बनना चाहिए.

राज्यपाल ने ये भी कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन लोगों को करने देने चाहिए, जिसकी इजाजत भी राज्य सरकार ने नहीं दी. ऐसा जान पड़ता है कि सरकार क्रिमिनल्स को प्रोटेक्ट कर रही है और प्रदर्शनकारियों पर हमला कर रही है. इन हत्यारों के खेल को रोकें. बंगाल के लोग न्याय, न्याय और सिर्फ न्याय चाहते हैं. बंगाल की जनता तैयार है. हम इस पर काबू पा लेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     बैतूल में झूले से अचानक गिरा तीन माह का मासूम, सिर में आई गंभीर चोट, इलाज के दौरान मौत     |     बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     खंडवा में चाइनीज मांझे पर जिला प्रशासन सख्त, पतंग दुकानों पर की गई जांच     |     पत्नी ने शराब पी तो पति ने उतार दिया मौत के घाट, लाठी – डंडों से पीट-पीटकर की हत्या     |     शिवपुरी में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर मामा की मौत, भांजा घायल     |     बैतूल जेल में बंद युवक ने की आत्महत्या, बैरक के बाथरूम में लटका मिला शव     |     भिंड में बबूल का पेड़ काटने को लेकर फायरिंग, आरोपी फरार     |     BSC की छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, किराए के मकान में रहकर कर रही थी पढ़ाई     |     सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल, कहा – अब तक कोई गिरफ्तारी और पूछताछ नहीं     |     सरकार का राम-नाम सत्य करना… बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव का नीतीश पर हमला     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें