ये हिचकोले खाती सड़क…अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो, BJP पर लगाया आरोप उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Aug 26, 2024 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अक्सर योगी सरकार और बीजेपी पर हमलावर रहते हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर योगी सरकार, बीजेपी और उसके विधायकों पर निशाना साधा और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं सुविधाएं, मौत की खबरों पर लग गया… Jan 15, 2025 मायावती के जन्मदिन पर अब दिखे दूसरे भतीजे ईशान आनंद, क्या… Jan 15, 2025 साध्वी हर्षा रिछारिया पर क्यों भड़के शंकराचार्य, बोले-… Jan 15, 2025 दरअसल अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक सड़क नजर आ रही है, जिसमें गड्ढे ही गड्ढे हैं. अब सड़क की इस खराब स्थिति पर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है. फर्रूखाबाद-अलीगंज-एटा की सड़क सपा मुखिया ने एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये है गड्ढों से भरी फर्रूख़ाबाद-अलीगंज-एटा की हिचकोले खाती सड़क, जिसके गड्ढा मुक्त करने के फंड से बीजेपी के विधायकों की जेबों के गड्ढे भरे गये. सड़क का उद्धार होना शुरू अखिलेश यादव ने ने लिखा कि इसे आखिरी बार अच्छी तरह से देख लीजिए क्योंकि जब सपा की तरफ से ये समाचार बनकर बीजेपी सरकार के सामने आएगा तो देखियेगा इस सड़क का उद्धार होना शुरू हो जाएगा. ये बात हम इस आशा से कह रहे हैं कि हमें उम्मीद है कि भ्रष्टाचारियों की बेशर्म आंखों में भरे कोई लोक-लाज न हो पर मन में जनता का कुछ डर तो होगा ही. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.