भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक पुलिसकर्मी से अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर रात आरआरएल तिराहे के पास की है। वहां कार में बैठकर एक युवक शराब पी रहा था। आरक्षक से उसे ऐसा करने से रोका तो वह अभद्रता करने लगा। इसके बाद उसने कार स्टार्ट की और भाग गया। इसी दौरान उसने आरक्षक के पैर पर कार का पहिया चढ़ा दिया। बागसेवनिया थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
मामले की जांच कर रहे एसआइ मुकेश स्थापक के अनुसार आरक्षक सुमन कुमार बागसेवनिया थाने में पदस्थ हैं। शनिवार रात को वह ड्यूटी के दौरान गश्त पर थे। रात करीब 11 बजे उन्हें आरआरएल तिराहा पर सड़क किनारे एक कार दिखाई दी। आरक्षक सुमन ने पास जाकर देखा तो कार के भीतर युवक शराब पीता हुआ मिला। युवक ने अपना परिचय बिल्डर सिद्धार्थ अग्रवाल के रूप में दिया।
वहीं जब आरक्षक ने उसे घर जाने की समझाइश दी तो वह पहले बहस करने लगा और अभद्रता पर उतर आया। इस पर आरक्षक ने एक्शन लेने की बात कही तो वह भागने लगा, इस दौरान कार का एक पहिया आरक्षक के पैर पर चढ़ गया। इससे आरक्षक को चोट आई है। आरक्षक सुमन की शिकायत पर रविवार को थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.