सतना में पति-पत्नी ने खा लिया जहर हालत गंभीर, जानिए क्या है पूरा मामला… मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 22, 2024 सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर पति-पत्नी ने जहर खा लिया, यह घटना मझगवां थाना क्षेत्र की है। पति और पत्नी दोनों की हालत गंभीर है जिनको सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोडरी के रहने वाले नरेंद्र का अपनी पत्नी राधा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी दोनों ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके कारण दोनों की हालत बिगड़ गई। यह भी पढ़ें अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए… Jan 11, 2025 घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों… Jan 11, 2025 जीतू यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई से गदगद हुए कमलेश कालरा,… Jan 11, 2025 तत्काल परिजन उनको लेकर मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार दोनों ने आपस में झगड़ा होने के बाद जहरीला पदार्थ का सेवन किया है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है, मझगवां पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.