धार में शिफा खाना में मिला एक्सपायरी डेट की दवाइयों का जखीरा, बिना लाइसेंस हो रहा था संचालन मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Aug 18, 2024 धार : कुक्षी-बड़वानी टोल मार्ग के ग्राम पिपलिया में बिना डिग्री संचालित कादरी शिफा खाना में एक्सपायरी डेट की आयुर्वेदिक और अन्य दवाइयाें का जखीरा मिला है। शासन के चार विभागों ने आठ घंटे की संयुक्त कार्रवाई के बाद उक्त शिफा खाना सील किया। आगे की कानूनी कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अमले ने निसरपुर पुलिस चौकी में आवेदन दिया है। यह भी पढ़ें BSC की छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, किराए… Jan 12, 2025 सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए… Jan 12, 2025 अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर पहुंच गए… Jan 11, 2025 कई जिलों से दवा लेने आते थे मरीज ग्राम पिपलिया में कुक्षी-बड़वानी टोल मार्ग पर संचालित कादरी शिफा खाना पर स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे पहुंचकर जांच शुरू की। उक्त शिफा खाना में झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी और धार जिले के आदिवासी अंचल से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आते थे। यहां हर बीमारी के इलाज के साथ तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक भी की जाती थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.