दारू पिकर स्कूल आते हैं गुरुजी….नमस्कार करते ही छात्रा को जड़ दिया तमाचा, टेबल पर रखते हैं शराब की बोतल और नॉनवेज
दतिया: दुनियाभर में भारत को हमेशा से परंपरा और सभ्यता के लिए पहचाना जाता है। यहां की सभ्यता ऐसी है कि गुरु को भगवान से ऊपर का दर्जा दिया गया है। लेकिन बीते कुछ दिनों से शिक्षकों के ऐसे-ऐसे करनामे और वीडियो सामने आए हैं, जो उनकी गरीमा को शर्मसार करते हैं। गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के दतिया जिले से सामने आया है, जहां शिक्षक ने छात्रा को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने उन्हें नमस्ते किया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला दतिया जिले के भांडेर विकासखंड के सासूती गांव के प्राइमरी स्कूल का है, जहां रामकुमार शिक्षक के तौर पदस्थ हैं। बताया गया कि आज सुबह एक छात्रा ने स्कूल आते ही उन्हें नमस्कार किया। लेकिन ये बात गुरुजी को नागवार गुजरी और उन्होंने तुरंत छात्रा को तमाचे जड़ दिए। बताया गया कि टीचर राजकुमार नशे में धुत होकर स्कूल आए थे और उनके डेस्क में शराब की बोतल और नॉन वेज भी रखा हुआ दिखाई दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.