भोपाल। घरेलू विवाद के बाद दो माह से मायके में रह रही पत्नी के पास शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे वाट्सएप पर पति का वॉइस मैसेज पहुंचा। उसमें पति बोला कि मुझे माफ कर देना। सब लोगों का बहुत दिल दुखाया है। बच्चे का ख्याल रखना। मैसेज सुनने के बाद पत्नी सुबह लगभग सवा आठ बजे शाहपुरा थाने पहुंची।
मैसेज सुनकर पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उसके पति का शव फांसी पर लटका मिला। तलाशी में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक इस समय बेरोजगार चल रहा था। पत्नी से विवाद करने के बाद से वह अवसाद में चला गया था।
शाहपुरा थाने के एसआइ अफसार खान ने बताया कि कोलार रोड स्थित ग्राम बैरागढ़ चीचली निवासी 32 वर्षीय प्रवीण पुत्र गोविंद विश्वकर्मा की शादी अयोध्या नगर क्षेत्र में रहने वाली निधि से हुई थी। अलग-अलग स्थानों पर निजी फर्म में नौकरी करने वाले पति-पत्नी लक्ष्मी परिसर में रहते थे। उनका एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है।
यह भी पढ़ें
प्रवीण की कुछ समय पहले नौकरी छूट गई थी। इसकी वजह से प्रवीण कुछ चिड़चिड़ा हो गया था। वह छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करने लगता था। आए दिन की तकरार से परेशान होकर मई माह के अंतिम सप्ताह में बेटे को लेकर मायके चली गई थी। हालांकि पति-पत्नी दोनों रोजाना फोन पर बात करते रहते थे।
निधि पति के लिए ऑनलाइन खाना भी घर पहुंचवाती थी। उधर घर में अकेले रहकर प्रवीण बुरी तरह अवसाद में चला गया था। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे पत्नी को वॉइस मैसेज भेजने के बाद प्रवीण ने फांसी लगा ली। एसआइ खान का कहना है कि यदि मैसेज मिलते ही निधि फोन पर ही घटना की सूचना थाने में देती, तो संभवत: अनहोनी टल भी सकती थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.