बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बन रहे चबूतरे पर चला बुलडोजर, गुस्साए लोगों ने क्या कहा?

पूर्वांचल की राजनीति में बाहुवली नेता के रूप में पहचान बनाने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा लगाने के लिए बनाए गए चबूतरे को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. गोरखपुर जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा. पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा उनकी जयंती पर उनके पैतृक गांव टांडा में लगने वाली थी.

पूर्व कैबिनेट मंत्री की प्रतिमा लगाने के लिए प्रस्ताव ग्राम पंचायत की भूमि प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से पारित किया था. एसडीएम का कहना है कि राजा वशिष्ठ त्रिपाठी ने 21 जुलाई को इसके खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र लिख कर शिकायत की थी. उन्होंने पत्र द्वारा अधिकारियों को बताया था कि सरकारी भूमि पर बिना शासनादेश के मूर्ति को स्थापित किया जा रहा है और मुख्य द्वार का भी नाम बदला जा रहा हैं.

प्रस्ताव को लेकर SDM के पास ग्रामीणों संग पहुंचे थे प्रधान

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की जन्म दिन पर उनके पैतृक गांव टांडा में उनकी प्रतिमा को लगाने का निर्णय ग्रामीण और ग्राम प्रधान द्वारा लिया गया था. 5 अगस्त को उनकी प्रतिमा स्थापित होनी थीं. भूमि प्रबंध समिति का प्रस्ताव लेकर प्रधान और गांव के अन्य लोग उप जिलाधिकारी के पास पहुंचे. लेकिन वहां प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं मिलने के बाद उन्होंने 29 जुलाई को जिलाधिकारी से मुलाकात की. डीएम को उनके द्वारा ग्राम पंचायत और समिति का प्रस्ताव सौंपा गया और प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मांगी.

ग्रामीणों ने जताया गुस्सा

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा ना तो अनुमति दी गई और नहीं प्रतिमा स्थापित करने के लिए मना किया गया. बुधवार को पूर्व मंत्री की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बन रहे चबूतरे को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी राजू कुमार, क्षेत्राधिकारी समते कई थाने की पुलिस फोर्स के साथ गांव टांडा पहुंच गए. उन्होंने चबूतरे को ढहवा दिया. इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा. प्रशासनिक अधिकारियों से ग्रामीणों की तीखी नोक झोंक भी हुई. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

SDM ने चबूतरे को बताया अवैध निर्माण

इस मामले में उपजिलाधिकारी राजू कुमार ने बताया की ग्राम सभा टांडा के राजा वशिष्ठ त्रिपाठी द्वारा शिकायत की गई थी. जिसमें बताया गया था कि ग्राम समाज की भूमि पर ग्राम प्रधान और कुछ गांव के लोगों द्वारा पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरा तैयार किया जा रहा है. इसका राजस्व के द्वारा जांच कराई जाए. उन्होंने बताया कि राजस्व की जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि होने पर ग्राम प्रधान को चबूतरा हटवाने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने न तो काम रोका और न हीं चबूतरा हटवाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए चबूतरे को ढहा दिया गया है.

डुगडुगी पिटवाकर सर्वसम्मति से हुआ था प्रस्ताव पास: प्रधान

ग्राम प्रधान दयाशंकर तिवारी ने बताया कि गांव की प्रवेश द्वार के बगल में हीं पूर्व मंत्री की प्रतिमा को स्थापित करना था. प्रवेश द्वार के बगल में नवीन प्रति की भूमि थी. जिस पर निर्माण कार्य चल रहा था. 5 अगस्त को पूर्व मंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मूर्ति स्थापित कर श्रद्धांजलि देने के लिए डुगडुगी पिटवाकर सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान का प्रस्ताव पारित किया गया था. ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रशासन द्वारा चबूतरे को ढहवाने से पहले कोई भी नोटिस नहीं दिया गया. प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह गलत है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     भारत को समझना है तो यहां के अध्यात्म को समझना होगा…ISKCON मंदिर के उद्घाटन में बोले PM मोदी     |     मशरूम की खेती से बदली महिला की किस्मत… बेटे को बनाया इंजीनियर, रोज कमा रही हजारों रुपये, 500 महिलाओं को दे रही ट्रेनिंग     |     दिल्ली-NCR में फिर लौटा पाबंदियों का दौर, ग्रैप-4 लागू; जानें क्या-क्या रहेगा बंद और खुला     |     शीशमहल को लेकर कथनी-करनी में फर्क पर क्या बोलीं आतिशी? ED-CBI पर कह दी ये बात     |     यमुना एक्सप्रेस-वे पर बढ़ीं सुविधाएं, मौत की खबरों पर लग गया विराम; आंकड़े कह रहे हैं कहानी     |     कांग्रेस के पुराने मुस्लिम चेहरे नदारद, दिल्ली के बदले हुए माहौल में कैसे मुसलमानों का दिल जीतेगी?     |     बिहार में दही-चूड़ा के बहाने बदल रही सियासी फिजा, पशुपति पारस के घर पहुंचे लालू यादव     |     मोहन भागवत पर बोलते-बोलते इंडियन स्टेट पर बोल गए राहुल, BJP का पलटवार     |     कांग्रेस ने कैसे बदला अपने मुख्यालय का पता…नहीं तो होता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग     |     मायावती के जन्मदिन पर अब दिखे दूसरे भतीजे ईशान आनंद, क्या करेंगी राजनीति में लॉन्च?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें