उत्तर प्रदेश के गोंडा में विधवा चाची की उसी से 10 साल छोटे भतीजे संग अफेयर चला. दो बच्चे होने के बावजूद चाची ने भतीजे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. लेकिन जैसे ही दोनों के अफेयर की भनक भतीजे के परिवार को हुई तो खूब हंगामा मचा. भतीजे की शादी घर वालों ने कहीं ओर तय कर दी. इस बात का पता जब चाची को लगी तो वो फूट-फूट कर रोने लगी. उसने भतीजे से कहा कि वो उसके बिना नहीं रह सकती.
भतीजा भी अपनी चाची के बेइंतहां मोहब्बत करता था. उसने घर वालों से कहा- मैं अपनी चाची से ही प्यार करता हूं. उनसे ही शादी करूंगा. घर वाले नहीं माने तो चाची और भतीजे ने खौफनाक कदम उठा लिया. दोनों ने तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. हैरत की बात ये ही महिला ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों की भी परवाह नहीं की. ये भी नहीं सोचा कि उसके बाद उनका ख्याल कौन रखेगा?
मामला गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र का है. यहां प्रेम प्रसंग का विरोध किये जाने से क्षुब्ध एक महिला और उसके भतीजे ने रविवार को चलती ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक, इटियाथोक क्षेत्र में 32 वर्षीय विधवा महिला अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी. घर में ही उसका 22 साल का भतीजा रवींद्र कुमार भी रहता था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. चाची का आठ वर्ष का एक बेटा और तीन साल की एक बेटी है. लेकिन चाची अपने भतीजे की चाहत में इस कदर अंधी हो गई कि परिवार, समाज के साथ-साथ उसने अपने बच्चों की भी परवाह नहीं की.
कहीं और तय की शादी
निश्चित ही चाची के साथ भतीजे का यह अजीब प्रेम किसी के गले नहीं उतरा और परिजनों ने इसका विरोध किया. रवींद्र के माता-पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दीॉ. चाची किसी भी कीमत में भतीजे को घोड़ी चढ़ता देखना नहीं चाहती थी. भतीजा भी शादी का विरोध कर रहा था.
दोनों ने दे दी जान
पुलिस ने बताया कि समाज और परिवार की रुसवाई चाची-भतीजे को रास नहीं आई और दोनों ने रविवार को ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. यह घटना कठौवा रेलवे क्रॉसिंग के पास घटित हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया. फिर परिजनों को दोनों मृतकों के शव को सौंप दिए गए. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.