बुरहानपुर : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शराब दुकान के पास लगा हुआ एक अजीबोगरीब पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें दिनदहाड़े में अंग्रेजी बोलना सीखने का दावा किया। साथ ही ठेके का रास्ता दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा है ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें’। इस पोस्टर को लेकर ठेका संचालक पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है। प्रशासन का मानना है कि इस पोस्टर को देखकर राहगीर खासकर युवा और छात्र काफी भ्रमित हो रहे हैं। इसलिए ठेकेदार पर मोटा जुर्माना ठोका गया है।
शिक्षा के साथ भद्दा मजाक- स्थानीय लोग
पोस्टर को लेकर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। ज्यादातर लोगों ने इसकी आलोचना की है। उसने कहा कि इस पोस्टर को देखकर युवाओं पर गलत असर पड़ेगा। वही छात्रों ने इस पोस्टर को हटाने की मांग की है। साथ ही पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आबकारी अधिकारी ने ठेकेरदार पर ठोका मोटा जुर्माना
वहीं वायरल पोस्टर की जानकारी जब जब जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल को मिली तो उन्होंने तत्काल इस पोस्टर को हटाने व पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ आबकारी विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ ने कलेक्टर के निर्देश पर काम करते हुए शराब ठेकेदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.