नर्मदा ब्रिज से कूदी युवती, मछुआरे ने नाव से बचाया मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 29, 2024 बुधनी: बुधनी में एक युवती ने उफनती नर्मदा नदी में पुल से नीचे छलांग लगा दी जिसकी सूचना ब्रिज पर तैनात एक रक्षक ने नर्मदा में नाव चला रहे एक मछुआरे को दी। मछुआरे नाविक ने करीब 03 किमी दूर नाव चलाकर गवाडिया नर्मदा घाट पर युवती को बचा लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने लेकर आई जहां घटना के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें दतिया में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान… Jan 12, 2025 लालड़ी बहना योजना की 20 वीं किस्त जारी, 1 करोड़ 27 लाख… Jan 12, 2025 QR Code बदलकर दुकानदारों से ठगी, चालबाज के खाते में पहुंच… Jan 12, 2025 नगर निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि युवती बुधनी के वार्ड 15 जमुनिया की रहने वाली है। फिलहाल अभी कारण सामने नहीं आया कि युवती ने आखिर ये कदम क्यों उठाया, पूछताछ जारी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.