कौन हैं वो 3 छात्र, जिनका IAS बनने का सपना रह गया अधूरा, दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुई मौत

शनिवार शाम को दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से 2 लड़कियों और एक लड़के समेत तीन छात्रों की मौत हो गई. कोचिंग संस्थान ओल्ड राजिंदर नगर में स्थित है, जिसे राष्ट्रीय राजधानी में कोचिंग हब कहा जाता है. इस हादसे में मरने वाले तीन छात्रों में से एक छात्र केरल का था, एक छात्रा उत्तर प्रदेश की थी, जबकि दूसरी छात्रा मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी और उसका परिवार वर्तमान में तेलंगाना में रहता है.

ये तीनों छात्र अपने घरों से दूर दिल्ली आए थे और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनकी दर्दनाक मौत से उनके आईएएस बनने का सपना चकनाचूर हो गया. छात्रों के परिवारों ने जब इनकी मौत का समाचार सुना तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.

इन छात्रों का IAS बनने का सपना हो गया चकनाचूर

देश के कोने-कोने से आईएएस सहित अन्य परीक्षा की तैयारी के लिए हजारों छात्र अपने घर से दूर दिल्ली आते हैं और यहां विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करते हैं, लेकिन इन तीन छात्रों का सपना आईएएस बनने से पहले ही टूट गया. आइए इस त्रासदी के शिकार तीन युवा छात्रों के बारे जानते हैं…

श्रेया यादव: श्रेया यादव उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफल होने की उम्मीद के साथ दिल्ली आई थी. लड़की के परिवार का घर राज्य के अंबेडकर नगर जिले में है. लड़की के चाचा फिलहाल दिल्ली में अस्पताल के बाहर मौजूद थे, जहां उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. उसके पिता उत्तर प्रदेश में रहते हैं. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने उसके परिवार को शुरुआती जानकारी दी कि श्रेया की मौत गंदे पानी के शरीर में प्रवेश करने से हुई और बिल्डिंग के बेसमेंट में उसका दम घुट गया. पुलिस ने कहा कि गंदे पानी के कारण उसके अंग क्षतिग्रस्त हो गए थे.

पुलिस ने बताया कि छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार शव मिलने के बाद वे यूपी में अपने गृहनगर के लिए रवाना हो चुके हैं.

तानिया सोनी: 25 वर्षीय तानिया सोनी मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी. उसका परिवार वर्तमान में तेलंगाना में रहता है. पुलिस ने बताया कि परिवार का घर औरंगाबाद के नबीबनगर इलाके में है. उसके शव का पोस्टमार्टम भी पूरा हो चुका है. उसके पिता अब उसके शव को अपने गृहनगर वापस ले जा रहे हैं. बचाव अभियान शुरू होने के कुछ घंटों बाद उसका शव बेसमेंट से बाहर निकाला गया.

नवीन डेल्विन: 28 वर्षीय नवीन डेल्विन की कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मौत हुई है. वह केरल के एर्नाकुलम का रहने वाला था. बेसमेंट से उसका शव बरामद होने वाला आखिरी शव था. शनिवार देर रात दमकलकर्मियों ने उसका शव बरामद किया. केरल में उसके घर पर मातम पसरा हुआ है.

कोचिंग सेंटर के बेंसमेंट में कैसे भरा पानी?

रिपोर्ट के अनुसार, कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी अवैध रूप से बनाई गई थी. इसमें एक समय में करीब 150 छात्र बैठ सकते हैं. जब लाइब्रेरी में पानी भरा तो कई छात्र लाइब्रेरी के अंदर थे.

इमारत ढलान पर बनी थी और पुलिस ने कहा कि इमारत में पानी इतनी जल्दी घुसने का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है. कुछ लोगों ने बेसमेंट में पानी भरने के पीछे बने सीवर नाले के ओवरफ्लो को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन अभी भी इसकी जांच की जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि पानी के बहाव के कारण इमारत का गेट टूट गया. दिल्ली सरकार से मजिस्ट्रेट से हादसे की जांच कराने का आदेश दिया है, तो इसे लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रही है और लापरवाही बरतने का आरोप लगा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा     |     चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई     |     सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर?     |     IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा?     |     अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य     |     आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो     |     जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन     |     आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया     |     दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट     |     दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें