रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में हिनोतिया गांव में एक युवक के शव को परिजनों ने चारपाई पर लेटाकर घोड़ा पछाड़ नदी को पार किया और घर पर लेकर पहुंचे यह मामला शनिवार का है बताया जा रहा है कि युवक के सीने में दर्द था और उसको परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद एम्बुलेंस से युवक के शव को घर लाया जा रहा था, लेकिन नदी किनारे तक ही एंबुलेंस पहुंच सकी इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डाली और चारपाई पर शव को रखकर नदी को पार किया है।
आपको बता दें कि सांची विधानसभा में आने वाले हिनोतिया में बारिश के कारण 10 से 12 गांव के लोग हर साल परेशान होते हैं। क्योंकि गांव से निकलने वाली घोड़ा पछाड़ नदी ओवरफ्लो हो जाती है और पानी ऊपर पुल के बहाने लगता है। शनिवार को हिनोतिया गांव में रहने वाले राजू की तबीयत खराब हो गई। उसके सीने में दर्द हो रहा था, तत्काल परिजन उसको अस्पताल के लिए लेकर निकले लेकिन रास्ते में पड़ने वाली घोड़ा पछाड़ नदी के पुल पर पानी बह रहा था जो युवक के परिजनों ने बड़ी मुश्किल में पर की युवक को अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद युवक के शव को अस्पताल से घर लाने के लिए भी ग्रामीणों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा, नदी तक तो युवक के शव को एंबुलेंस से लाया गया इसके बाद गांव के लोगों ने जान जोखिम में डालकर कमर तक पानी में युवक के शव को नदी पार कराई वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुल के निर्माण के दौरान जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। अधिकारियों की मनमानी के चलते ग्रामीणों को हर साल बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.