दो युवकों ने जेल के बाहर आराम से टहलते हुए बनाई रील…सुरक्षा पर उठे सवाल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 24, 2024 मुरैना। इंस्टाग्राम व फेसबुक के लिए रील बनाने वाले लोग कहीं भी मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं। पिछले दिनों सबलगढ़ न्यायालय के मुख्य द्वार पर बनाए गए वीडियो को लेकर हंगामा हुआ था तो मंगलवार को जौरा जेल के बाहर बने वीडियो के वायरल होने के बाद जेल की सुरक्षा काे लेकर चर्चाएं होने लगीं। यह भी पढ़ें भिंड में बबूल का पेड़ काटने को लेकर फायरिंग, आरोपी फरार Jan 12, 2025 BSC की छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, किराए… Jan 12, 2025 सौरभ शर्मा मामले पर जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए… Jan 12, 2025 दरअसल, जौरा जेल के बाहर बना वीडियो हैप्पी वारदात 302 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रसारित हुआ है। इसमें दो युवक जेल के बाहर आराम से टहलते हुए वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो ने जेल की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं, क्योंकि जेल के मुख्य द्वार पर कोई प्रहरी तक नजर नहीं आ रहा है। इस कारण बेरोक-टोक यह युवक दबंगई भरा वीडियो बनाते रहे। अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पांच दिन पहले अंबाह में 11 साल के बालक की वीडियो रील बनाते समय फांसी लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.