नेपाल के काठमांडू में विमान क्रैश…टेक ऑफ के दौरान लगी आग, विमान में सवार 5 की मौत विदेश By Nayan Datt On Jul 24, 2024 नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक टेक ऑफ के दौरान विमान में आग गई. इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है. नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर सौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह हादसा हुआ. विमान में क्रू मेंबर सहित 19 लोग सवार थे. यह भी पढ़ें लॉस एंजलिस आग का क्या है गाजा कनेक्शन, अमेरिका को क्यों कोस… Jan 11, 2025 अटलांटा में भारी बर्फबारी, डेल्टा फ्लाइट का इंजन खराब,… Jan 11, 2025 इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने… Jan 11, 2025 जानकारी के मुताबिक काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय दौरान घरेलू एयरलाइन सौर्य का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, इस विमान में 19 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 5 शव बरामद किए गए हैं. कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है. हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया. पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.