क्या है Crowdstrike जिसने बिगाड़ा Microsoft का खेल, ठप हो गईं दुनियाभर की विमान और बैंकिंग सेवाएं

माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से लगभग पूरी दुनिया का सिस्टम ठप हो गया है. भारत समेत अलग-अलग देशों में सरकार और कंपनियां इसकी सर्विस ठप होने से परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सबसे ज्यादा असर एविएशन सेक्टर में देखा जा रहा है. एयरपोर्ट पर काम नहीं हो रहा है. एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं. इसके अलावा लंदन स्टॉक एक्सचेंज समेत दुनिया भर के अलग-अलग सर्वर ठप हो गए हैं. आईटी सेक्टर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने की वजह से यह घटना एक ग्लोबल आउटेज में तब्दील हो गई है. मतलब पूरी दुनिया की नेटवर्क सिस्टम बेहाल हो गया है. यूके की रेल सेवाएं ठप हो गई हैं. कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के लैपटॉप ने काम करना बंद कर दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर माइक्रोसॉफ्ट में ऐसी क्या खामी आ गई जो पूरी दुनिया मुसीबत झेल रही है.

Crowdstrike ने बिगाड़ा Microsoft का खेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Crowdstrike नामक अमेरिका बेस्ड साइबरसिक्योरिटी फर्म से जुड़े टेक्निकल इश्यू की वजह से शुक्रवार को दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट पर काम करने वाले लैपटॉप में गड़बड़ी आ गई.

ग्लोबल आउटेज की वजह से कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों ने जब लैपटॉप को रीस्टार्ट किया तो ब्लू स्क्रीन पर एरर मैसेज दिखने लगा. आउटेज ने टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों, मीडिया वेबसाइट्स को भी प्रभावित किया है.

क्राउडस्ट्राइक ने एक सॉफ्टवेयर क्राउडस्ट्राइक फॉल्कन को अपडेट किया है, इसे ही ग्लोबल आउटेज का कारण माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के टेक्निकल इश्यू की वजह से हुआ है.

क्या है Crowdstrike Falcon?

क्राउडस्ट्राइक फाल्कन एक नेक्स्ट जेनरेशन एंटीवायरस, एंडपॉइंट डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (EDR) और 24/7 थ्रेट हंटिंग सर्विस को एक साथ लाने वाला पहला और एकमात्र सॉफ्टवेयर है. ये सारे काम लाइटवेट एजेंट के जरिए अंजाम देता है. जापानी मीडिया के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट जापान और क्राउडस्ट्राइक जापान के रिप्रेजेंटेटिव्स ने बताया कि क्राउडस्ट्राइक एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर से जुड़े कंप्यूटर में गड़बड़ सामने आई हैं.

Microsoft 365 ऐप्स और सर्विस ठप

माइक्रोसॉफ्ट के Microsoft 365 ऐप्स और सर्विस में खामी का पता चला है. इसके अलावा Microsoft Azure में भी दिक्कत सामने आने की खबर है. इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपना रुख साफ किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि वो माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सर्विस में आई दिक्कत की जांच कर रही है.

 

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी Microsoft 365 की सर्विस को ठीक करने के लिए लगातार सुधार कर रही है. कंपनी समस्या को कम करने के लिए कदम उठा रही है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि Microsoft Azure पूरी तरह एक्टिव है, और ठीक काम कर रहा है. Azure में इस समय किसी खामी की पहचान नहीं हुई है.

Microsoft Azure Status

Microsoft 365 की इन सर्विस में दिक्कत

Microsoft 365 के इन ऐप्स और सर्विस को इस्तेमाल करने में हो रही परेशानी-

  • PowerBI: इस सर्विस के ठीक होने तक यूजर्स इसे केवल रीड-ओनली मोड में देख सकते हैं.
  • Microsoft Fabric: ठीक होने तक यह सर्विस भी यूजर्स के लिए रीड-ओनली मोड में रहेगी.
  • Microsoft Teams: यूजर्स मौजूदगी, ग्रुप चैट और यूजर्स रजिस्ट्रेशन समेत Microsoft Teams फंक्शन का फायदा उठाने में नाकाम हो सकते हैं.
  • Microsoft 365 Admin Center: एडमिन Microsoft 365 एडमिन सेंटर का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना कर सकते हैं. अगर कोई इसे चलाता भी है तो कई एक्शन काम नहीं करेंगे.
  • Microsoft Purview: यूजर्स Microsoft Purview में प्रोसेस होने वाले इवेंट्स में देरी देखेंगे.

ऊपर बताए सॉफ्टवेयर्स के अलावा माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर, माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर फॉर एंडपॉइंट, माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर एक्सपर्ट्स, माइक्रोसॉफ्ट इनट्यून, माइक्रोसॉफ्ट वननोट, वनड्राइव फॉर बिजनेस, शेयरपॉइंट ऑनलाइन, विंडोज 365, वीवा एंगेज जैसे सॉफ्टवेयर्स में भी दिक्कत आ रही हैं.

क्या है Microsoft 365?

Microsoft 365 एक क्लाउड-पावर्ड प्लेटफॉर्म है. माइक्रोसॉफ्ट 365 की मेंबरशिप के साथ आप कई सर्विस और ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें Microsoft Teams, Word, Excel, PowerPoint, Outlook, OneDrive के अलावा और भी बहुत सॉफ्टवेयर्स का फायदा मिलता है.

इन्हें आप लैपटॉप-कंप्यूटटर, मैक, टैबलेट और फोन पर इंस्टॉल करके चला सकते हैं. इसके प्लान में 1 TB का OneDrive क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है. इसके अलावा लगातार फीचर्स अपडेट और अपग्रेड्स की सुविधा भी मिलती है.

दुनिया भर की कंपनियां और एजेंसी माइक्रोसॉफ्ट 365 का इस्तेमाल करती हैं. इसलिए इनकी सर्विस माइक्रोसॉफ्ट पर निर्भर करती हैं. ग्लोबल आउटेज के कारण इसलिए दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट 365 के जरिए दी जाने वाली सर्विस ठप हो गई हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया     |     पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में भी IMD का अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों का मौसम     |     कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट     |     दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी     |     विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी     |     दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा     |     गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना     |     बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार     |     IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!     |     लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें