‘तिलक में मछली खिलाई थी, शादी में क्यों नहीं बनवाया’… भड़का दूल्हा, मंडप में दूल्हन को जड़ दिया थप्पड़
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौचघाट में एक दूल्हे का ऐसा रूप सबके सामने आया, जिसे देखकर सब दंग रह गए. बारात गोपालगंज बिहार से आई हुई थी. बारात को लेकर दूल्हा पक्ष के लोग काफी उत्साहित थे. यह उत्साह इस कदर था कि बाराती नाचते-गाते दुल्हन के घर पहुंचे. वहां पर दुल्हन के घरवालों और रिश्तेदारों ने बारातियों का जमकर स्वागत भी किया. सब कुछ अच्छा चल रहा था.
जब बारातियों ने नाश्ता कर लिया तो द्वारपूजा की तैयारी शुरू हुई. द्वारपूजा का कार्यक्रम भी सकुशल पूरा हो गया. उसके बाद जयमाल के कार्यक्रम के लिए दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को जयमाल के लिए फूलों से सजे स्टेज पर आने को कहा. दूल्हा भी स्टेज पर चढ़ गया. कुछ समय के बाद दुल्हन को लेकर उसके घरवाले और रिश्तेदार भी स्टेज पर आ गए.
स्टेज पर मारे थप्पड़
शादी में जयमाला को देखने के लिए दूल्हा और दूल्हन दोनों पक्ष के लोग जुट गए. वहीं जयमाल के समय दूल्हे को बारातियों ने कहा कि शादी में खाने के लिए मछली नहीं बनाई गई है. यहां का खाना तो बिल्कुल सिंपल है. इस बात को लेकर दूल्हा नाराज हो गया. उसी समय दूल्हे ने दुल्हन से पूछा खाने में क्या बना है?
तो दुल्हन ने कहां कि हां खाना तो सिंपल ही बना है, खाने में मछली की डिश नहीं है. इतना सुनते ही दूल्हे के तेवर बदल गए और वह स्टेज पर कुर्सी छोड़कर खड़ा हो गया और दूल्हे ने स्टेज पर ही एक के बाद एक करके दूल्हन को कई थप्पड़ मार दिए. दूल्हे का ये रवैया देखकर दूल्हन पक्ष के लोग काफी गुस्सा हो गए और अब दोनों तरफ से लात- घूंसे चलाए जाने लगे.
लड़के वालों ने कहा कि जब हमने तुमको तिलक में मछली खिलाया है तो तुमने शादी में मछली क्यों नहीं बनवाए. वहीं लड़की वालों ने कहा कि शादी में हमारे यहां नॉनवेज नहीं बनता है इसलिए सिंपल खाना बनाया गया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. उन्होंने इसकी सूचना थाने पर दे दी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.