IAS पूजा खेडकर की मां की दबंगई, बंदूक लेकर किसानों को धमकाया; Video वायरल

महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर लगातार विवादों में बनी हुई हैं. इस बीच अब उनकी मां मनोरमा का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो पिस्टल लेकर कुछ लोगों को धमकाते हुए नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो पिछले साल यानि 2023 का है. मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि वह जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमका रही थीं.

पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने नौकरी के दौरान करोड़ों की संपत्ति जुटाई. कई जगहों पर अवैध कब्जा भी किया. ये वीडियो उस समय का है जब दिलीप खेडकर ने किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. किसानों ने इसका विरोध किया तो पूजा खेडकर की मां मनोरमा, बाउंसर के साथ वहां पहुंची. उन्होंने किसानों को धमकाया. इस दौरान उनके हाथ में बंदूक थी, जिससे वो किसानों को धमका रही थीं. जब किसानों ने उनके खिलाफ पुणे के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो दबाव की वजह से उनकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी.

मीडिया को भी धमकाया

पूजा खेडकर की मां का एक और वीडियो भी कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था. पूजा खेडकर की मां ने कहा था कि अगर मेरी बेटी ने सुसाइड कर लिया तो मैं आप सभी को अंदर डाल दूंगी. उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकी भी दी थी और कैमरे पर हाथ भी मारा था.

क्या है पूजा खेडकर मामला?

सिविल सेवा अधिकारी के रूप में अपने अधिकारों के कथित दुरुपयोग का मामला सामने आते ही पूजा का ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया है. हालांकि ट्रांसफर से यह मामला खत्म होता नहीं दिख रहा है और केंद्र ने पूजा से जुड़े मामलों की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया है. पूजा पर विकलांग श्रेणी और अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत दुरुपयोग करने का आरोप है. ट्रांसफर किए जाने के बाद आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने गुरुवार को राज्य के विदर्भ क्षेत्र में वाशिम जिला समाहरणालय में सहायक जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया.

पूजा खेडकर का एक और कारनामा

उधर, नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें कहा गया है कि IAS प्रोबेशनरी अधिकारी पूजा खेडकर ने स्टील चोरी मामले में गिरफ्तार अपने रिश्तेदार को रिहा करने के लिए नवी मुंबई पुलिस पर दबाव डाला है. उन्होंने मई में नवी मुंबई पुलिस के डीसीपी को फोन किया था. नवी मुंबई पुलिस ने यह रिपोर्ट बुधवार को भेजी है.

नाना भी थे IAS अधिकारी

पूजा महाराष्ट्र कैडर की साल 2022 बैच की IAS अफसर हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 841वीं रैंक हासिल की थी. पूजा अब 30 जुलाई 2025 तक अपना शेष कार्यकाल वाशिम में बतौर ट्रेनी आईएएस पूरा करेंगी. पूजा अहमदनगर के पाथर्डी के पूर्व सिविल सेवक दिलीप खेडकर की बेटी हैं. उनके नाना जगन्नाथराव बुधवंत भी आईएएस अफसर रहे हैं. जबकि पिता दिलीप प्रदूषण विभाग में कमिश्नर हुआ करते थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव में अहमदनगर दक्षिण सीट से चुनाव भी लड़ा था. पूजा की मम्मी डॉक्टर मनोरमा खेडकर भलगांव की लोक नियुक्ता सरपंच हैं. पूजा के पास कुल 17 करोड़ की संपत्ति है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     इमारतें खाक-11 मौतें, अरबों का नुकसान…कैलिफोर्निया की आग ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया     |     पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में लाया बारिश, दिल्ली-हरियाणा में भी IMD का अलर्ट, जानें अगले 2 दिनों का मौसम     |     कोई 23 घंटे तक कोई 8 घंटे…कोहरे ने रोक दी गाड़ियों की रफ्तार, बिहार-पंजाब जानें वाली कई ट्रेनें लेट     |     दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को एम्स में कराया गया भर्ती, नाक की होगी सर्जरी     |     विधवा मां का संघर्ष देख बेटे ने उठाया बेबसी दूर करने का बीड़ा, ऐसे बदल रहा महिलाओं की जिंदगी     |     दोस्त बना कातिल! नहीं लौटाए उधार के पैसे तो महिला मित्र को चाकू से गोदा     |     गजब का दिमाग! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना     |     बॉलीवुड भी हरदोई की इस चाट का दीवाना, अंग्रेजों ने भी खाया था ‘दिल्ला का खस्ता’, स्वाद आज भी बरकरार     |     IAS टीना डाबी ने विधायक को ही दिया ‘जोर का झटका’, बौखला गए रवींद्र भाटी!     |     लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, जानें किस दिन किन जिलों के अभ्यर्थियों का आएगा नंबर?     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें