उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक रेपिस्ट ने पहले पीड़िता के घर में घुसकर उसकी मां को गोली मारी और फिर घर के बाहर आकर उसने खुद को भी उड़ा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के शव के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. यह वारदात सोमवार की अलसुबह गोडियन खेड़ा गांव की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक गोडियन गांव में रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग के खिलाफ पड़ोस में रहने वाली लड़की ने पिछले साल रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपी अनुराग जेल गया और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. अपनी गिरफ्तारी से नाराज आरोपी पीड़िता और उसके परिवार से बदला लेने के लिए सोमवार की अल सुबह उसके घर में घुस गया. उस समय पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था. आरोपी ने इस परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
घर के बाहर निकल खुद को भी मारी गोली
इस वारदात में गोली लगने से पीड़िता की मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि खुद पीड़िता समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता के घर के बाहर निकला और खुद को भी गोली मार ली. इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पीड़िता और उसकी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पीड़िता की मां और आरोपी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुरानी रंजिश का मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी के शव के पास ही उसका तमंचा भी बरामद हुआ है. उन्नाव के एएसपी प्रेमचंद्र के मुताबिक आरोपी ने यह वारदात पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को अन्य एंगल से भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मृत महिला ने अपनी बेटी के साथ रेप का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपी गिरफ्तार होकर जेल भी गया था. इस मामले में हाल ही में उसकी जमानत हुई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.