गुजरात के सूरत के बाद अब झारखंड के देवघर में एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मलबे से 3 लोगों को बाहर निकाला गया है. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू कार्य जारी है.
देवघर में हुए हादसे को लेकर गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा ‘ देवघर में आज सुबह 6 बजे के आसपास बमबम झा पथ पर तीन मंजिला मकान ढह गया. सुबह से मैं खुद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर हूं. घायलों के लिए देवघर एम्स ने इलाज की सुविधा कर रखी है. ‘
धमाके की आवाज और गिरी बिल्डिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग तेज धमाके के साथ अचानक गिरी. फिर वातावरण में चारों ओर धूल ही धूल दिखाई देने लगा. लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे. तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. बचाव कार्य जारी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों देवघर में जमकर बारिश हुई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पुराना मकान होने की वजह से यह गिर गया. पुलिस ने बताया कि घायलों से हादसे की जानकारी ली गई है.
गुजरात में पांच मंजिला इमारत गिरी
इससे पहले गुजरात के सूरत में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर रात भर रेस्क्यू टीम मलबे को हटाती रही. एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.