पति को पीटा, रेप किया, घर को ट्रैक्टर से तोड़ा… मजदूर की बीवी के साथ मालिक की दरिंदगी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 29, 2024 मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मालिक ने अपने यहां काम कर रहे मजदूर की पत्नी के साथ उसके घर में घुसकर रेप किया. साथ ही पीड़िता के पति की बेरहमी से पिटाई करवा दी और घर भी तुड़वा दिया. पीड़िता ने अब पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से शिकायत की है. उज्जैन के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि उसके पति मजदूर हैं. वह गांव के ही अर्जुन सिंह के यहां काम करते थे. इसी बीच, 21 जून को अर्जुन घर में घुस आया और उसके साथ रेप किया. साथ ही पति और उसकी अपने लोगों से बेरहमी से पिटाई करवा दी. घर को ट्रैक्टर से तोड़ दिया. पीड़िता ने लगाए आरोप यह भी पढ़ें इंदौर में स्पीड से गाड़ी दौड़ाने वाले हो जाएं अलर्ट, 25… Jan 12, 2025 युवा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया स्वामी विवेकानंद… Jan 12, 2025 उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस युवा दिवस… Jan 12, 2025 पीड़िता का आरोप है इस घटना की शिकायत को लेकर जब वह और पति पुलिस स्टेशन जाने लगे, तभी अर्जुन सिंह को जानने वाले वीरेंद्र ने उन्हों जान से मरने तक की धमकी दे डाली. उसका कहना था कि अगर थाने गए तो दोनों की गर्दन काट देंगे. हालांकि, फिर भी थाने गए, वहां आवेदन भी दिया, लेकिन फरियाद नहीं सुनी गई. पीड़ित महिला ने बताया कि थाने पर आवेदन दिए लगभग एक सप्ताह हो चुका है, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद आईजी से शिकायत की. पूरे मामले में आरोपी अर्जुन, सोनू, वीरेंद्र, जगदीश सहित अन्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. आरोपियों ने धमकाया पीड़िता ने बताया कि पति अर्जुन सिंह के यहां मजदूरी करते हैं. जब उसके पति ने दुष्कर्म की घटना पर विरोध जताया तो अर्जुन ने उसे भी धमकाया. पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक को बताया कि आरोपियों ने उसका नहाते हुए वीडियो भी बना रखा है. उसने इस बात का विरोध जताया था तो आरोपियों ने उसे गोली मारने तक की धमकी दे डाली थी. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.