बिहार के समस्तीपुर में एक दुल्हन शादी के दिन प्रेमी संग फरार हो गई. उधर दूल्हा सात फेरों के लिए उसका इंतजार करता रहा. जब पता चला कि दुल्हन को अपने प्रेमी के साथ भाग गई है तो परिवार ने बारात को खाली नहीं लौटाया. उन्होंने दुल्हन की छोटी बेटी से दूल्हे की शादी करवाकर उसे विदा किया. लेकिन अगले ही दिन दुल्हन वापस लौट आई. कहने लगी कि मैं भागी नहीं थी. मेरा अपहरण हुआ था. पड़ोस में रहने वाला युवक ही मुझे अपने कुछ साथियों के साथ किडनैप करके ले गया था.
लेकिन दुल्हन की बात किसी ने नहीं सुनी. परिवार ने कहा कि अब हम तुम्हें अपने साथ नहीं रखेंगे. तुमने खानदान की नाक कटवा दी है. इसलिए अब तुम उसी के साथ रहो जिसके साथ भागी थी. परिवार में किसी ने भी दुल्हन की बात नहीं सुनी. लेकिन उसके भाई ने उसका साथ दिया. वो दुल्हन के साथ थाने पहुंचा. उसने पुलिस को सारी बात बताई. आरोपी युवक और उसके साथियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
शौच के बहाने निकली और हो गई फरार
मामला विभूतिपुर इलाके का है. 21 जून की को रोसड़ा थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव से यहां एक बारात पहुंची. लड़की पक्ष के लोग रीति-रिवाज के साथ शादी की तैयारी में जुटे हुए थे. सुबह 11 बजे दुल्हन घर से शौच करने के बहाने निकली और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. दुल्हन के चाचा ने बताया कि रात को 8 बजे लड़की ने अपने भाई को कॉल किया और बताया कि वो रोसड़ा में है. हमने उसे बुलाया लेकिन वो नहीं आई. तब तक बारात भी आ गई थी. ऐसे में हमने दुल्हन की बहन की शादी दूल्हे से करवा दी और उन्हें विदा कर दिया.
लड़की ने सुनाई कहानी
लड़की रात भर अपने प्रेमी मनीष और उसके दोस्तों के साथ रही. लेकिन सुबह-सुबह लड़की को उसका प्रेमी वापस घर छोड़ गया और वहां से फरार हो गया. लड़की को देख परिवार वालों ने उसे साथ रखने से साफ इनकार कर दिया. लड़की ने कहा कि मनीष ने उसका अपहरण किया था. वो अपनी मर्जी से उसके साथ नहीं गई थी. मनीष ने दोस्तों के साथ मिलकर उससे मारपीट भी की. उसने ऐसा क्यों किया, वो नहीं जानती.
लड़की की बात का परिवार ने फिर भी भरोसा नहीं किया. फिर दुल्हन का भाई उसे थाने लेकर गया. वहां मनीष और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.