उत्तर प्रदेश नोएडा से अंधविश्वास का ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां जादू-टोना के शक में एक महिला को कुछ लोगों ने बेरहमी से मारा-पीटा. उसकी चोटी काट दी और पेशाब भी पिलाया. इतना ही नहीं, महिला का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस ने जब इसका कारण जानना चाहा कि आखिर उन तीनों ने महिला की पिटाई की तो उन्होंने चौंकाने वाली बात बताई. आरोपियों ने बताया कि उन्हें शक है कि महिला जादू टोना करती है. इसी वजह से उन्होंने उस महिला को पीटा. ताकि वो दोबारा ऐसा न करे.
मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके का है. खेड़ी गांव में ननुआ ठेकेदार अपने परिवार के साथ रहता है. वह मूल रूप से बिहार का है. लेकिन रोजगार के चलते परिवार को यहां ले आया. फिर परिवार यहीं रहने लगा. ननुआ की बेटी अक्सर बीमार रहती है. उसका कई जगह इलाज भी करवाया. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. ननुआ के पड़ोस में बिहार का ही एक और परिवार भी रहता है. ये लोग पूर्णिया के रहने वाले हैं.
आरोपियों के खिलाफ एक्शन
ननुआ को शक हुआ कि हो न हो उसकी बेटी पर कोई जादू टोना करता है. तभी वो बीमार रहता है. उन्हें पड़ोसी परिवार की महिला पर शक हुआ. इसे लेकर उनकी कई बार उस महिला से बहस भी हुई. इसी बीच जब ननुआ की बेटी बीमार पड़ गई तो परिवार को गुस्सा आ गया. वो पड़ोस में रहने वाली महिला के घर जा धमके. उसके साथ उन्होंने बदसलूकी की. महिला को मारा-पीटा, उसकी चोटी काट दी. फिर जबरन उसे पेशाब पिलाया. महिला से बर्बरता का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया.
पीड़ित महिला ने फिर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने ननुआ, उसकी पत्नी पिंकी और बेटी प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.