इंदौर के मेंटल अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jun 13, 2024 मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र स्थित शासकीय मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल के माध्यम से हॉस्पिटल प्रबंधन को प्राप्त हुई है। जिसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन ने इंदौर क्राइम ब्रांच को की है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और बम स्क्वॉड , डॉग स्क्वॉड सहित बाणगंगा पुलिस मौके पर चेकिंग करने पहुंच गई। जहां उन्हें इस तरह की कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। यह भी पढ़ें छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे,… Jan 15, 2025 शर्मसार हुई MP पुलिस ! 15 हजार वसूली लेकर मसाज पार्लर में… Jan 14, 2025 छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, पुराना कुआं धंसने से मलबे में दबे… Jan 14, 2025 वहीं इस मामले में पुलिस के द्वारा ई मेल भेजने वाले को आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। इस तरह के मेल देश के और भी कई हॉस्पिटल को भेजे गए हैं। जिनकी भी जानकारी पुलिस को मिली है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया है कि एक मेल आया था। जिसमें बताया गया था कि अस्पताल के अंदर बम अटैक होने वाला है। जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो सकती है, यह मेल कई अस्पतालों को किया गया है। फिलहाल पुलिस वहां पर लगातार सर्चिंग कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.