भिंड। नगागांव थाना अंतर्गत जखमौली गांव में ट्रैक्टर की ट्राली खरीद-फरोख्त को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गयाा। दोनों तरफ से फायरिंग चली। गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। स्वजन इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने फिलहाल क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नयागांव थाना प्रभारी वैभव तोमर के मुताबिक जखमौली के रहने वाले उपेंद्र सिंह राजावत को नयागांव निवासी सोनू सिंह राजावत ने ट्रैक्टर की ट्राली बेचने की बात कही। इस पर उपेंद्र सिंह, ट्राली खरीदने के लिए दस हजार रुपये एडवांस देने के लिए रखकर लाया। उपेंद्र अपने ट्रैक्टर को लेकर आया। इस पर सवार होकर साेनू अपने खेत पर नयागांव और खोड़न के बीच हार में लेकर गया।
यहां उपेंद्र की जेब में एडवांस दिए जाने वाली रकम देखी। इस पर सोनू की नीयत खराब हो गई। सोनू ने सूनसान एरिया में उपेंद्र पर कट्टे से हमला कर दिया। आरोपी सोनू ने उपेंद्र के गर्दन और पीट पर गोली मारी जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस का कहना है कि इसके बाद सोनू मौके से भाग गया। उपेंद्र ने फोन से स्वजनों से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोनू बोला- मेरा कट्टा छीनकर उपेंद्र ने गोली मारी
पुलिस का कहना है, कि सोनू सिंह राजावत घायल अवस्था में पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस का कहना है, कि साेनू के कहानी सुनाते हुए बताया कि मेरा उपेंद्र से पुराना विवाद चला आ रहा था। रात के समय दोनों में विवाद हो गया। उपेंद्र ने मेरे कट्टा से मेरे पैर में गोली मारी। हालांकि सोनू द्वारा सुनाई जा रही कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज विवेचना शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.