उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां राजभवन डिवीजन में एक लाइनमैन हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल लाइनमैन की हालत गंभीर है. वहीं, पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है.
घटना लखनऊ के राजभवन डिवीजन की है. यहां बालू अड्डे के पास चालू लाइन में एसडीओ आषुतोष तिवारी खड़े होकर लाइनमैन राममिलन से काम करवा रहे थे. लेकिन इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया और लाइनमैन हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया.
अस्पताल में भर्ती
हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से लाइनमैन राममिलन बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग वहां आ पहुंचे और तुरंत पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी गई. वहीं, लोगों ने राममिलन को मशक्कत कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
हालत है गंभीर
फिलहाल राममिलन का अस्पताल में इलाज जारी है. इस दौरान उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, सिविल अस्पताल में पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.