इंदौर : सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के जरिये शारजाह से मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे 23 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से रोडियम धातु की परत चढ़ा करीब 80 ग्राम सोना जब्त किया गया। आरोपी व्यक्ति विदेशी सोने की इस खेप को अपने मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपाकर लाया था। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए सोने का मूल्य करीब छह लाख रुपये आंका जा रहा है। उन्होंने बताया कि शारजाह की एक हालिया उड़ान से इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे मोहम्मद आरिफ गामा शेख (23) की मुखबिर की पुख्ता सूचना पर तलाशी ली गई। अधिकारी के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले शेख के कब्जे से 80.29 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया गया, जिस पर रोडियम की परत चढ़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने सोने की यह खेप अपने मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपा रखी थी। दोनों उपकरणों का जब चलाकर देखा गया, तो ये काम करते पाए गए। उन्होंने बताया कि सोने पर रोडियम की परत चढ़ाने के बाद यह पीली धातु चांदी की तरह बेहद चमकीली दिखाई देती है। अधिकारी ने बताया कि विदेशी सोने तस्करी के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश के तहत इस पीली धातु पर अक्सर रोडियम की परत चढ़ा दी जाती है। उन्होंने बताया कि शेख के कब्जे से विदेश में बना एक लैपटॉप और दो महंगे फोन भी जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना व साइबर सेल की मदद से वाहन चेकिंग के दौरान भूसे की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजे का जखीरा जब्त किया है, भूसे की बोरियों में गंजे को देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। गांजे का वजन 5 क्विंटल 38 किलोग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार आंका गया है, वहीं इस पूरे मामले का खुलासा एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में किया। पन्ना एसपी साईं कृष्ण थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की खेती, भंडारण परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए पुलिस टीम और साइबर सेल की टीमों का भी गठन किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 29 मई को एक सफेद रंग के पिकअप वाहन से उड़ीसा तरफ से बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम का गठन किया, और मुखबिर एवं साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर जूही मोड़ के पास चेकिंग की गई कुछ देर बाद एक सफेद रंग का पिकअप वाहन आता दिखा, पिकअप वाहन ड्राइवर व अन्य आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, तभी पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी करके सभी को पकड़ा, और जब गाड़ी की चेकिंग की गई, तो उनके भी होश उड़ गए क्योंकि भूसे की बोरी के अंदर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था।
पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने गांजे को जब्त कर इस का वजन किया तो 5 क्विंटल 38 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार का पाया गया। पुलिस ने पांचो आरोपी सुनील पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी बमीठा छतरपुर, रामेश्वर पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी छमतुली थाना बमीठा, सरमन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बमीठा और नमेनचरण भोई उम्र 21 वर्ष निवासी उड़ीसा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.