अर्धनग्न होकर धरने पर बैठे भाजपा पार्षद कमलेश कालरा, पानी की समस्या का जताया विरोध मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 25, 2024 इंदौर। गर्मी शहर में कई स्थानों पर पेयजल समस्या देखने को मिल रही है। वहीं शनिवार को इस समस्या के विरोध में भाजपा पार्षद ने धरना दे दिया। दरअसल, पानी की समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कालरा स्नेह नगर पानी को टंकी पहुंचे और अर्धनग्न होकर धरने पर बैठ गए। यह भी पढ़ें 62 में से 20 जिलों में ही बनाए जा सके अध्यक्ष… मध्य प्रदेश… Jan 15, 2025 महाकाल के करीब से दर्शन कराने के लिए लेनदेन के ऑडियो-वीडियो… Jan 15, 2025 मध्य प्रदेश में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से रोशन… Jan 15, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.