चुनाव आयोग पहुंची पंडित प्रदीप मिश्रा की शिकायत, कांग्रेस नेता ने की कथावाचन पर रोक लगाने की मांग मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 25, 2024 कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने जाने माने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की चुनाव आयोग शिकायत की है। कांग्रेस महासचिव ने पं मिश्रा की कथाओं पर रोक लगाने की मांग की है और पंडित प्रदीप मिश्रा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी बात कही है। ये है पूरा मामला यह भी पढ़ें स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स का गोरख धंधा, 4 युवती… Jan 16, 2025 प्रदेश में तीसरी बार गिरेगा मावठा.. इन हिस्सों में अगले दो… Jan 16, 2025 महाकुंभ में उमड़ी भीड़ ने बढ़ाई रेलवे की चिंता…अब एक ट्रेन… Jan 16, 2025 पंडित प्रदीप मिश्रा की 6 मई को परतवाड़ा में कथा थी जिसके अंतिम दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने सनातन के नाम पर जनता से वोट की अपील की व पीएम मोदी की तारीफ की। इसी बात को लेकर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा निर्वाचन आयोग पहुंच गए और पंडित प्रदीप पर आरोप लगाया कि आचार संहिता के चलते उन्होंने धर्म के नाम पर पार्टी विशेष के वोट की अपील की वो भी व्यास गद्दी पर बैठकर। पंकज शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंडित जी ने खुद अपने वोट का इस्तेमाल नहीं किया वो दूसरों से वोट की अपील कैसे कर सकते हैं। पंडित मिश्रा का वीडियो परतवाड़ा महाराष्ट्र का है जिसमें वोट की अपील की है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.