जैन परिवार की बेटी बनेगी शिवराज सिंह चौहान की बहू, मंदिर में हुई सगाई, देखें तस्वीरें मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 24, 2024 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की सगाई राजधानी भोपाल की प्रख्यात चिकित्सक रहे जैन की पोती से दो दिनों पहले एक बेहद निजी कार्यक्रम में हुई। बेहद पारिवारिक और सादगी भरे ढंग से हुए इस रोका में शिवराज सिंह चौहान का परिवार और जैन परिवार शामिल रहा। सगाई के बाद दोनों परिवारों में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है। यह भी पढ़ें अफसर बनने पर पापा की गाड़ी में सड़क पर घूमीं आयशा Jan 19, 2025 रतलाम के बाजना में व्यापारी की कार में रखा पांच लाख रुपये से… Jan 18, 2025 दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की तलवार मारकर हत्या, गोली भी… Jan 18, 2025 आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे कार्तिकेय अक्सर शिवराज सिंह चौहान के साथ राजनीतिक कार्यक्रमों में और राजनीतिक रेलियों को संबोधित करते दिखाई दिए जाते हैं तो दूसरी तरफ कुणाल राजनीति से दूर दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कुणाल और जैन परिवार की पुत्री अमेरिका में एक साथ पढ़ाई करते थे। कुणाल इस समय चौहान परिवार की फूड्स एंड डेयरी प्रोडक्ट्स के कारोबार का प्रबंध देख रहे हैं। आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय अभी अविवाहित हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.