इंदौर में बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, एफआरवी का ड्राइवर भी हुआ घायल… मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 24, 2024 मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब अपराधों की राजधानी बनते जा रही है पहले ही शहर में लगातार हत्या लूट चोरी का दौर लगातार जारी है। वहीं अब पुलिसकर्मी और उसके डायल 100 के ड्राइवर पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर घायल किया है। आपको बता दें कि पूरा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी की खुले मैदान में कुछ लोग पार्टी कर रहे हैं। जिस के बाद डायल 100 का ड्राइवर और पुलिस जवान देखने पहुंचे थे। यह भी पढ़ें ‘मर्डर केस में नहीं किया समझौता…’ कातिल के बेटों ने मृतक के… Jan 20, 2025 छोटी बहन को झूला झुला रहा था 13 साल का मासूम, रस्सी में फंसी… Jan 19, 2025 महिला को मरा समझकर फ्रीजर में रखा! अस्पताल में हंगामा, पति… Jan 19, 2025 तभी बदमाशों ने ड्राइवर और पुलिस जवान प्रदीप पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की सूचना जैसे ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी वैसे ही मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है जानकारी मिली है घटना स्थल का मुआयना किया है कुछ संदिग्ध चीजें भी यहां मिली हैं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.