स्वाति मालीवाल मामले में बड़ा अपडेट, SIT करेगी जांच दिल्ली/NCR By Nayan Datt On May 21, 2024 स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में जानकारी सामने आई है। पुलिस ने इसके लिए स्पेशल टीम बनाई है। इससे पहले सोमवार शाम दिल्ली पुलिस की टीम बिभव कुमार को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची थी। उनके साथ उत्तरी जिले की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजीथा चेपयाना समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह भी पढ़ें किसी को शक नहीं होना चाहिए… दिल्ली में कांग्रेस की नई घोषणा,… Jan 12, 2025 छटा कोहरा पर बादलों का ‘पहरा’…दिल्ली-NCR में आज भी बारिश का… Jan 12, 2025 बीजेपी ने दिल्ली में जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट,… Jan 11, 2025 स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में बनाई गई स्पेशल टीम का गठन उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अंजिथा चिपियला करेंगी। उनके साथ तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी एसआईटी टीम का हिस्सा होंगे। जांच के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इस मामले की जांच में जुटे अधिकारियों ने कहा कि इस केस को मजबूत करने के लिए पुलिस की टीम एक-एक सबूत को जुटाने में लगी है। पुलिस टीम ने सीएम आवास पर मौजूद कई कर्मचारियों व बाकी लोगों के बयान दर्ज किए। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.