AAP को खत्म करने के लिए बीजेपी ने बनाए तीन प्लान… केजरीवाल ने पीएम पर भी बोला हमला

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने से पहले एक पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज हमें आज इकट्ठा होना पड़ा क्योंकि प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए ऑपरेशन झाड़ू चलाया है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो प्रधानमंत्री से मिलते हैं, उन्होंने बताया कि ये आम आदमी पार्टी वाले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ये प्रधानमंत्री के शब्द हैं जोकि मुझे उनसे मिलकर आने वालों ने बताया.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी के लिए आम आदमी पार्टी और बड़ी चुनौती बन सकते हैं. इससे पहले कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बने इसलिए उससे पहले ही ऑपरेशन झाड़ू चलाकर पार्टी को खत्म कर दिया जाए. आने वालों समय में चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के बैंक खातों को सीज करना, दफ्तर को खाली कराकर सड़क पर लाना और पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना ये तीन प्लान बनाए गए हैं.

आम आदमी पार्टी एक विचारधारा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बता दूं कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, ये एक विचारधारा है. जैसे हमने ईमानदारी से दिल्ली और पंजाब में काम किया, ये विचारधारा पूरे देश में तेजी से फैल रही है. लोग जैसी सरकारों का सपना देखते थे हमने दिल्ली और पंजाब में किया. मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली दे दी, बीजेपी काम में नहीं कर पा रही है इसलिए प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करे.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब सभी महिलाओं को 1 हजार रुपए देने जा रही है और ये बात पूरे देश में फैल रही है. आप एक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे तो 100 केजरीवाल पैदा होंगे. बीजेपी ने भ्रष्टाचार के इतने आरोप लगाए, एक आरोप नहीं चिपका तो अब कोई शराब घोटाला बता रहे हैं. इन्होंने खुद सुप्रीम कोर्ट में कहा कि एक चवन्नी नहीं मिली, 100 करोड़ की बात कर रहे हैं. जनता भी इनसे पूछ रही है.

केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती

दिल्ली सीएम ने कहा कि 2022 में पंजाब के चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खालिस्तान बनाकर वहां का प्रधानमंत्री बनना चाहता हैं. आने वाले 10-15 दिनों में अभी ऐसी बहुत सारी बातें आएंगी. लोग सतर्क रहें. आम आदमी पार्टी का एक-एक नेता अग्नि परीक्षा देकर आया है. हमको खुद ही पता चलता है तो निकाल देते हैं, लेकिन बीजेपी ने इन दो सालों से आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. कल मेरे पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और अब कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को गिरफ्तार कर लेंगे, तो मैंने कहा कि आज हम सभी आ रहे हैं, कर लो किसको गिरफ्तार करना है. कर लो गिरफ्तार हम आ रहे हैं, जहां तक जाने देंगे तो हम जाएंगे आधा घंटा सड़क पर बैठेंगे. अगर वो गिरफ्तार नहीं करते हैं तो ये उनकी हार होगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     बेटा आ जाओ घर… महाकुंभ में छाए IIT वाले बाबा के पिता को सता रही चिंता, लगा रहे ये गुहार     |     शिमला से कुफरी तक…पहाड़ों पर फिर शुरू हुई बर्फबारी, माइनस में पहुंचा तापमान     |     शिवपुरी में जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, गाड़ी रोककर की गई फायरिंग     |     दहेज को लेकर महिला के साथ की गई मारपीट, फिर कुएं में फेंका, जानिए पूरा मामला     |     महाकुंभ में दिखी खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया का MP से है खास कनेक्शन, पिता ने बेटी को लेकर किए सनसनीखेज खुलासे     |     तीन पत्नियों वाले तहसीलदार पर रेप का मामला दर्ज, पीड़िता बोली- इसके बेटे को जन्म दिया इसने दोस्तों से जबरन संबंध बनवाएं     |     उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिलता, इसलिए अधिकारियों को जूते मारने की बात करते हैं…महेंद्र हार्डिया पर जीतू पटवारी का तंज     |     छिंदवाड़ा में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं में गिरी मिट्टी, 48 घंटे बाद निकाले गए तीनों मजदूरों के शव     |     महाकुंभ में विदेशियों की बड़ी तादाद पर कैलाश खेर बोले, ‘‘उनके लिए मुक्ति का धाम है भारत”     |     ’21 साल पहले मैंने उसे रोका था, लेकिन…’, हर्षा रिछारिया की मां को याद आई कुंभ मेले की वो कसम     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें