ठगी का नया तरीका, नकली थाने से वारदात, कोलकाता से आए इंजीनियर के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ाए, ऐसे रहिये सतर्क
जबलपुर। साइबर ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। साइबर ठग अब नकली पुलिस थाने से ठगी की असली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मुंबई से ट्रांसफर होकर जबलपुर आए कोलकाता निवासी इंजीनियर को नकली पुलिस के जाल में फंसने के कारण ढाई लाख रुपये गंवाने पडे़।
साइबर ठगों ने महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बनकर उसे झांसे में लिया। उसके आधारकार्ड पर जारी सिम के उपयोग से साइबर ठगी की घटनाओं में मुंबई के पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज होने की जानकारी दी। एक घंटे के भीतर बयान के लिए मुुंबई बुलाया। डरे सहमे इंजीनियर ने इतने कम समय में जबलपुर से मुंबई पहुंचने में असमर्थता जताई तो वीडियो काॅल पर बयान लेने का झांसा दिया।
इंजीनियर के मोबाइल पर एप डाउनलोड कराने के बाद वीडियो काॅल किया। काॅल करने वाला पुलिस की वर्दी में था, कंधे पर अशोक स्तंभ का चिंह था। जिस जगह पर वह बैठा था उसे पुलिस थाने का आकार दिया गया था। इंजीनियर को भरोसा हो गया कि उससे वीडियो काॅल पर चर्चा करने वाला पुलिस अधिकारी है। जिसके बाद बातचीत के दौरान इंटरनेट बैंकिंग से साइबर ठगों ने उसके बैंक अकाउंट से ढाई लाख रुपये उड़ा दिए। एसआई हेमंत पाठक ने बताया कि इंजीनियर की शिकायत पर स्टेट साइबर सेल जबलपुर इकाई ने जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.