मध्य प्रदेश के धार जिले में नर्सिंग कॉलेज संचालकों की मनमानी व प्रताड़ना से छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं। ऐसे अनेकों मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। एक छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि वह धार के ज्ञान स्कूल आफ नर्सिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसके सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट कॉलेज संचालक द्वारा रख लिए गए हैं आवश्यकता पड़ने पर जब वह कागज मांगने कॉलेज के स्टाफ के पास गई तो उन्होंने कहा कि वह तीन लाख रुपए जमा करे। तभी उसके कागज वापस दिए जाएंगे छात्रा बेहद गरीब परिवार की है। \
ऐसे में वह इतने रुपए जमा नहीं कर सकती है और इसी के चलते उसने गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। युवती को गंभीर हालत में धार के भोज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है उसके गले में 12 टांके आए हैं वहीं इस मामले में कॉलेज संचालक का कहना है छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं। वहीं पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी इस घटना का दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.