जबलपुर। न्यू कटनी के रोशन नगर निवासी एमबीबीएस छात्र जयकिशन कुशवाहा की बरगी थाना क्षेत्र स्थित सुख सागर मेडिकल कालेज की इमारत से गिरने से मौत हो गई। सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिवार सदमे हैं। स्वजन मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। मेडिकल कालेज में मृत युवक का पोस्टमार्टम करवाया गया।
एमबीबीएस फस्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयकिशन कुशवाहा जबलपुर में सुखसागर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फस्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। गार्ड ने गिरने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचा तो जमीन पर लहुलुहान पड़ा था। गार्ड ने तत्काल मेडिकल कालेज प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्वजन को भी बताया गया।
छात्र के पिता ने कहा कि पूरी घटना संदेहास्पद है
कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया कि जयकिशन की कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हुई है। कॉलेज प्रबंधन की इस बात पर परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है। खबर मिलने के बाद परिवार के लोग तत्काल जबलपुर पहुंचे, तब तक छात्र के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। छात्र के पिता ने कहा कि पूरी घटना संदेहास्पद है। उन्होंने अपने बेटे की मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.