भोपाल। मध्य प्रदेश में चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसमें 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। मतदान के लिए 18 हजार सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह साढ़े पांच बजे से माकपोल होगा, जिसमें वोटिंग मशीनों की जांच होगी। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार इंदौर तो सबसे कम पांच खरगोन लोकसभा सीट पर हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान दल रविवार को सभी केंद्रों पर पहुंचकर मतदान की तैयारी करेंगे। मतदान से पहले माकपोल होगा और सुबह सात बजे से एक साथ सभी केंद्रों पर मतदान प्रारंभ हो जाएगा। मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की जा चुका है। वे अपने साथ मतदान पहचान पत्र या अन्य फोटोयुक्त 12 वैकल्पिक दस्तावेज लेकर पहुंचे। मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए टेंट, पेयजल, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मतदान में प्राथमिकता मिलेगी। उन्हें लाइन में नहीं लगना होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ 77 हजार 624 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ 61 हजार 869 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। तीन हजार 80 संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
चौथे चरण में घर से मतदान की सुविधा का लाभ 15 हजार 536 मतदाताओं ने उठाया। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 12 हजार 307, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 3,135 और अत्यावश्यक सेवा वाले मतदाता 94 शामिल हैं। 11 हजार 520 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजे गए हैं।
18007 मतदान केंद्रों में से 12 हजार 130 केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इसके माध्यम से जिला मुख्यालय और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मतदान की स्थिति को देखकर मतदाता जागरुकता दलों को मतदान के संबंध में निर्देशित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। कोई व्यक्ति इस परिधि या मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाता है तो उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई होगी। पूर्व में भोपाल जिला पंचायत के सदस्य विनय मेहर के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है। पूर्व मंत्री कमल पटेल और भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
कुल मतदाता- 1,63,70,654
पुरुष- 82,48,091
महिला- 81,22,175
थर्ड जेंडर- 388
मतदान केंद्र- 18,007
संवेदनशील केंद्र- 3,080
यह भी पढ़ें
महिलाओं द्वारा संचालित केंद्र- 2001
दिव्यांगजनों द्वारा संचालित केंद्र- 66
लोकसभा सीट- पुरुष-महिला- ट्रांसजेंडर
देवास–994073–9,46,376–23
उज्जैन–9,07,231–8,91,395–78
मंदसाैर–9,57,883–9,40,149–28
रतलाम– 10,39,974–10,54,537–37
धार–9,79,021–9,74,768–45
इंदौर–12,75,093–12,51,613–97
खरगोन–10,23,892–10,22,109–29
खंडवा–10,70,924–10,41,228–51
आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, दिव्यांग यूनिक आइडी, मनरेगा जाबकार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सर्विस पहचान पत्र, सांसद, विधायकों काे जारी पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड सहित अन्य।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.