सिवनी जिले के लखनादौन में विगत दिवस की देर रात्रि धूमा स्थित कमला गार्डन में शादी समारोह के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के सामने चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना होते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गई। जहां कुछ देर बाद खुशी के माहौल में मातम छा गया।
जानकारी के मुताबिक, धूमा के कमला गार्डन में अहिरवार समाज के एक परिवार की शादी थी। जहां बारात लगते समय डांस के दौरान कुछ युवकों का आपस में विवाद हो गया जिसके बाद कुछ लोगों ने समझा बुझा के शांत करा दिया लेकिन यह विवाद उस समय बढ़ गया जब कमला गार्डन के अंदर पहुंचकर अपराधी किस्म के दो नाबालिग युवकों ने धूमा निवासी आकाश अहिरवार के पेट में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद शादी समारोह में अफरातफरी की स्थिति बन गई और तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को जबलपुर मेडिकल ले जाया गया लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया।
दोनों आरोपी जबलपुर के निवासी बताए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची धूमा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया जो अब लखनादौन पुलिस की गिरफ्त में है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.