उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डाक विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया. घटना तालकटोरा स्थित राजाजीपुरम के ई ब्लॉक की है. शुक्रवार रात को रिटायर्ड कर्मचारी अपने घर से निकले. घर के सामने पार्क था. वहां थोड़ी देर बैठे. फिर खुद की कनपटी पर बंदूक तानी और गोली चला दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर वहां कई लोग आ गए.
खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश को देख सभी डर गए. तुरंत बुजुर्ग के परिवार वालों को इसकी सूचना दी. फिर बाद में पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर बुजुर्ग ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया.
परिवार वाले क्या बोले
पुलिस के मुताबिक, ई ब्लॉक निवासी लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी (61) डाक विभाग में लिपिक थे. उनके बेटे शिवा ने बताया कि करीब 6 माह पहले रिटायर हुए थे. पिता लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी कुछ समय से अवसाद में थे. शुक्रवार को मां रेखा से लड़ाई कर रहे थे. इस दौरान समझाने का प्रयास करने पर मां के साथ ही शिवा को पीट दिया. ऐसे में मां आलमबाग की बरहा कॉलोनी स्थित मायके चली गईं, जबकि शिवा पास ही स्थित दूसरे मकान में चला गया था. इसके बाद घर में अकेले रह गए लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी रात के समय डबल बैरल की लाइसेंसी बंदूक लेकर घर के सामने स्थित पार्क में पहुंचे और नाल कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली.
खून से सनी लाश पड़ी थी पार्क में
फायरिग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. खून से लथपथ बुजुर्ग के पास ही बंदूक पड़ी थी. जानकारी पर पहुंचे परिवारी वालों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल पहुंचा, हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने कहा कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है. घर वालों के साथ-साथ पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. मृतक की बंदूक के साथ-साथ मोबाइल भी जांच के लिए भिजवाया गया है. उनकी कॉल डिटेल खंगाली जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.